BIG NEWS: नीमच जिले में धारा- 144 प्रभावशील, पुलिस की व्हाट्सएप, फेसबुक व इन्स्टाग्राम पर पैनी नजर, इनके खिलाफ हो सकती है कानूनी कार्यवाही, तो आमजन से भी अपील, पढ़े खबर
नीमच जिले में धारा- 144 प्रभावशील, पुलिस की व्हाट्सएप, फेसबुक व इन्स्टाग्राम पर पैनी नजर, इनके खिलाफ हो सकती है कानूनी कार्यवाही, तो आमजन से भी अपील, पढ़े खबर
नीमच। जिले में कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए धारा- 144 प्रभावशील है। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विट आदि पर लगातार अपनी पैनी नजर रखी जा रही है, यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की उत्तेजना युक्त, भ्रामक अथवा असत्य जानकारी पोस्ट करता है, या पोस्ट को अग्रेषित/शेयर करता है तो संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जावेगी।
किसी भी प्रकार की सूचना एवं समाचार की आधिकारिक स्तर पर पुष्टि किए बिना विश्वास ना करें, अफवाह ना फैलाएं, ना ही उस पर ध्यान देवें।
व्हाट्सएप ग्रुप के सभी एडमिन से भी अपेक्षा की जाती है कि, वह अपने ग्रुप में किसी भी तरह की अफवाह फैलाने संबंधी पोस्ट/मैसेज ना होने देवें। यदि किसी व्यक्ति विशेष द्वारा उक्त कृत्य किया जाता है, तो जिला दण्डाधिकारी के आदेशानुसार भ्रामक जानकारी फैलाने पर भारतीय दंड संहिता की धारा- 188 एवं अन्य वैधानिक प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।