NEWS: नपा CMO... विक्रम सीमेंट प्रतिनिधि के साथ पहुंची ट्रैचिंग ग्राउंड, कचरा छटनी की प्रक्रिया से कराया रूबरू, निरीक्षण भी किया, पढ़े खबर

नपा CMO... विक्रम सीमेंट प्रतिनिधि के साथ पहुंची ट्रैचिंग ग्राउंड, कचरा छटनी की प्रक्रिया से कराया रूबरू, निरीक्षण भी किया, पढ़े खबर

NEWS: नपा CMO... विक्रम सीमेंट प्रतिनिधि के साथ पहुंची ट्रैचिंग ग्राउंड, कचरा छटनी की प्रक्रिया से कराया रूबरू, निरीक्षण भी किया, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका की मुख्य नपाधिकारी श्रीमती गरिमा पाटीदार बुधवार को विक्रम सीमेन्ट फैक्ट्री के प्रतिनिधि कृष्णा मोहन के साथ नगर पालिका के भोलियावास स्थित ट्रेचिंग ग्राउड निरीक्षण करने पहुंची। यहां विक्रम सीमेन्ट प्रतिनिधि को कचरा छटनी प्रक्रिया से मौके पर रूबरू करवाया। इस दौरान नपा की उपयंत्री अर्पणागिरि व अब्दुल नईम भी साथ थे।

गौरतलब है कि, ट्रैचिंग ग्राउन्ड पर छटनी उपरांत नष्ट किये जाने वाले कचरे को विक्रम सीमेन्ट फैक्ट्री के बाॅयलर में नष्ट किया जाता है। इस संबंध में विक्रम सीमेन्ट फैक्ट्री के प्रतिनिधि ने फैक्ट्री के बाॅयलर में कौन-कौन सा कचरा नष्ट किया जा सकता है उसकी जानकारी दी। नगर पालिका द्वारा ट्रिचिंग ग्राउन्ड से छटनी उपरांत प्रतिदिन 16 टन कचरा विक्रम सीमेन्ट फैक्ट्री में नष्ट करने हेतु भेजा जाता है।