NEWS: पहले वाटरशेड कार्यो का किया निरीक्षण, और अमृत सरोवरों का अवलोकन, फिर जिला कलेक्टर ग्रामीणों से हुए रूबरू, ग्राम बरलाई की चौपालों पर की चर्चा, पढ़े खबर

पहले वाटरशेड कार्यो का किया निरीक्षण, और अमृत सरोवरों का अवलोकन, फिर जिला कलेक्टर ग्रामीणों से हुए रूबरू, ग्राम बरलाई की चौपालों पर की चर्चा, पढ़े खबर

NEWS: पहले वाटरशेड कार्यो का किया निरीक्षण, और अमृत सरोवरों का अवलोकन, फिर जिला कलेक्टर ग्रामीणों से हुए रूबरू, ग्राम बरलाई की चौपालों पर की चर्चा, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। कलेक्‍टर मयंक अग्रवाल ने शुक्रवार को जिले के मनासा क्षेत्र के गांव कडीखुर्द, फुलपुरा, भगोरी, बासनिया का अधिकारियों के साथ भ्रमण कर वाटरशेड कार्यो, गोशाला निर्माण कार्य, वृक्षारोपण कार्य, बाउण्‍ड्रीवाल निर्माण, नाला निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। कलेक्‍टर ने भगोरी, बासनिया में दो अमृत सरोवरों का अवलोकन किया तथा कन्‍टूर ट्रेंच निर्माण कार्यो को देखा।

कलेक्‍टर ने ग्राम बासनिया में प्रगतिशील कृषक भागीरथ नागदा द्वारा निर्मित वर्मी कम्‍पोस्‍ट का अवलोकन किया तथा नागदा से चर्चा कर, जैविक खेती के बारे में जानकारी ली। कलेक्‍टर ने ग्राम बासनिया में प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया और विद्यार्थियों तथा शिक्षकों की उपस्थि‍ति का जायजा लिया। 

इस निरीक्षण के दौरान, कलेक्‍टर ने ग्राम बरलई में ग्राम चौपाल पर ग्रामीणों से रूबरू होकर, उनकी समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, ग्रामीण यांत्रिकी कार्यपालन यंत्री आर.जी. गुप्‍ता व विकासखण्‍ड स्‍तरीय अधिकारी उपस्थि‍त रहें।