NEWS : अक्षया तृतीया का पावन पर्व, मनासा के बद्रीविशाल मंदिर पर होगा भव्य आयोजन, भगवान को लगेगा आम और खरबुरे सहित इनका नैवेघ, फिर महाआरती का भी आयोजन, पढ़े खबर
अक्षया तृतीया का पावन पर्व

मनासा। अक्षया तृतीया के पावन दिवस पर तीर्थ बद्रीनाथ धाम के पट खुलने के अवसर पर परंपरानुसार बुधवार को मनासा के नगर नायक बद्रीविशाल मंदिर पर भी दोपहर 12 बजे बद्रीनारायण भगवान की विशेष महाआरती होगी। साथ ही भगवान को विशेष प्रकार का प्रसाद (आम, खरबूजा, ककड़ी चने की दाल) का नैवेद्य लगाया जायेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मंदिर परिसर में भक्तजनों की भीड़ भगवान के दर्शन को उमड़ेगी।
इस विशेष दिवस के अवसर पर रात्रि में वृंदावन से पधारे भजन गायकों द्वारा भव्य भजन संध्या का भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उक्त जानकारी देते हुवे मंदिर पुजारी जुगनू पंडित ने बताया की आज अक्षया तृतीया पर भगवान बद्रीनाथ धाम के पट खुलने के साथ ही नगर के बद्री नारायण मंदिर पर भी बद्री नारायण भगवान की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। साथ ही भगवान को नए ऋतु फलों का नैवेद्य लगाया जाता है। जिसमें भक्तों द्वारा लाए गए ख़रबजे ककड़ी चने की दाल आदि शामिल होते हे का नैवेद्य लगाया जायेगा।
इस पवन अवसर पर रात्रि 8.30 बजे मंदिर परिसर में वृंदावन से पधारे भजन गायकों द्वारा भजन संध्या का भक्तिमय कार्यक्रम होगा। पुजारी जगनु पंडित ने नगर के सभी धर्मप्रेमियों से अक्षया तृतीया पर बद्री नारायण मंदिर कर आयोजित विशेष कार्यक्रम में आने की अपील की है।