BIG NEWS: यातायात पुलिस और नगर पालिका टीम पहुंची बघाना क्षेत्र, अवैध अतिक्रमण हटाया, तो इन वाहनों पर भी ताबड़तोड़ कार्यवाही, दी ये समझाइश, पढ़े खबर
यातायात पुलिस और नगर पालिका टीम पहुंची बघाना क्षेत्र
नीमच। एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, सीएसपी अभिषेक रंजन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री वैशाली सिंह के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान, बघाना थाना प्रभारी विजय सागरिया एवं सुबेदार धर्मेन्द्र सिंह गौर द्वारा मय यातायात टीम एवं नगर पालिका अमले के साथ बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत कलदंरी मस्जिद से लेकर रेल्वे फाटक तक पैदल भ्रमण किया।
इस दौरान सड़क पर गलत तरीके से पार्क किये वाहनो को हटवाया व दुकानदारो द्वारा किये गये अतिक्रमण एवं हाथ ठैलो आदि को हटवाया तथा उनको यातायात नियमों के पालन करने की समझाइश दी एवं यातायात व्यवस्था बनायी।
नोट- जिला पुलिस नीमच आमजन से अपील करती है कि, आम रोड़ व मार्ग पर अपनी दुकान का सामान व अपनी दुकान पर आने वाले वाहनो को अपने दुकान के दायरे के अंदर ही रखे। अन्यथा आपके विरूद्ध उचित वैधानिक दण्डावत्मक कार्यवाही की जायेगी व यातायात को सुचारू रूप से चलाने में नीमच पुलिस का सहयोग प्रदान करेंगे।