WOW ! इंदौर में आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता, नीमच के इन दो खिलाड़ियों ने दिखाया दम, गोल्ड व ब्रोच मैडल पर जमाया कब्जा, जब पहुंचे अपने शहर, तो हुआ भव्य स्वागत, जिला बांह कुश्ती का गठन भी, पढ़े ये खबर
इंदौर में आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता

नीमच। शहर के दो खिलाड़ियों ने एक बार फिर नीमच जिले के नाम रोशन किया। उन्होंने आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में बाजी तो मारी ही। साथ ही गोल्ड के साथ ब्रोच मैडल पर भी अपना कब्जा जमाया। फिर अपने शहर नीमच लौटने पर दोनों ही खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत अन्य साथियों और ईष्ट मित्रों द्वारा किया गया।
जानकारी के अनुसार इंटरनेशन खिलाड़ी विक्रम सिंह शेखावत के नेतृत्व में इंदौर शहर के राजेन्द्र नगर में बीती 25 जून को जिला स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमे पीएएफआई (PAFI- People Arm Wrestling Federation India) के इंडियन जॉइंट सैक्रेटरी और एमपी के अध्यक्ष मनोहर सिंह शेखावत मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। फिर प्रतियोगिता दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुई, जो देर शाम करीब 7 बजे तक चली। इस बीच प्रदेशभर के कुल 70 खिलाड़ियों में इस आर्म रेसलिंग (बांह कुश्ती) में भाग लिया। इन्हीं में नीमच शहर के दो खिलाड़ियों ने भी अपना दम-खम दिखाया, और बाजी मारते हुए गोल्ड के साथ ब्रोच मैडल पर अपना कब्जा जमाया।
आपकों बता दें कि, शहर के सीआरपीएफ रोड़ स्थित ग्रेविटी फिटनैस जिम में नीमच की ही नैना पारवानी और नक्षत्र वर्मा ने आर्म रेसलिंग का अभ्यास किया। इस दौरान इन्हें कोच तरूण उदावत ने बांह कुश्ती यानी आर्म रेसलिंग के संबंध में ट्रैनिंग दी। जिसके बाद ही इंदौर में आयोजित प्रतियोगिता में कोच तरुण उदावत के साथ पहुंच नैना और नक्षत्र ने लिया। फिर प्रतियोगिता में बाजी मारते हुए नैना पारवानी ने गोल्ड और नक्षत्र वर्मा ने ब्रोच मैडल पर अपना कब्जा जमाया। नीमच पहुंचने पर अन्य खिलाड़ियों और पहलवानों द्वारा इनका स्वागत भी किया, और बधाई दी।
कौन है विक्रम सिंह शेखावत-
आपकों बता दें कि, इंदौर में आयोजित आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन विक्रम सिंह शेखावत के नेतृत्व में हुआ। शेखावत सालों से बांह कुश्ती लड़ते आए है। वह एक इंटरनेशनल खिलाड़ी है। शेखावत ने कजांकिस्तान में आयोजित आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है।
इंदौर के मंच से नीमच जिला आर्म रेसलिंग का गठन-
इंदौर में आयोजित इसी प्रतियोगिता के दौरान नीमच जिला आर्म रेसलिंग का गठन भी किया गया। जिसमे जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, उपाध्यक्ष नैना पारवानी, सचिव हर्ष उदावत, सह सचिव स्वपनिल कैथवास, कोषाध्यक्ष स्वपनिल व्यास को नियुक्त किया। वहीं सदस्यों के रूप में नितिन धीर और जयंत जोशी को नियुक्त किया गया।