BIG NEWS: कानका फंटे पर नाकाबंदी, और नीमच से आती स्कॉर्पियों, फिर चला चोर-पुलिस का खेल, पर यहां तस्कर ने मानी हार, तलाशी में नशे की बड़ी खैप बरामद, और आरोपी...! पढ़े ये खबर

कानका फंटे पर नाकाबंदी, और नीमच से आती स्कॉर्पियों

BIG NEWS: कानका फंटे पर नाकाबंदी, और नीमच से आती स्कॉर्पियों, फिर चला चोर-पुलिस का खेल, पर यहां तस्कर ने मानी हार, तलाशी में नशे की बड़ी खैप बरामद, और आरोपी...! पढ़े ये खबर

नीमच। मुख्यमंत्री के प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत एसपी अमित तोलानी के कुशल निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एएसपी एस.एस. कनेश एवं जावद एसडीओपी रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में जावद थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में नयागांव चौकी प्रभारी उ.नि. फतेहसिंह आंजना की टीम द्वारा कुल 4 क्विंटल 20 किलो अवैध डोडाचूरा एवं बिना नम्बर की सफेद रंग की स्कार्पियों को पकडने सफलता प्राप्त की।

जानकारी के अनुसार बुधवार रात अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ व नाकाबंदी हेतु कानका फंटा नीमच-निम्बाहेड़ा हाईवे मुखबीर सूचना पर बिना नम्बर की महिन्द्रा स्कार्पियों नीमच से राजस्थान आती दिखी। जिसे हमराह फोर्स की मदद से रोका, तो स्कार्पियों चालक द्वारा कार को घसुण्डी तरफ मोड लिया। जिसका पिछा करते वाहन बिसलवास कला, बामनबर्डी, चेनपुरा से गांधी काॅलोनी होते हुए स्कार्पियों चालक द्वारा रेल्वे फाटक चैनपुरा रोड के पास टर्न होने रोड से नीचे उतारकर गाडी से कूदकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।

तलाशी लेते उक्त स्कार्पियों से 21 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में कुल 04 क्विंटल 20 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए जप्त कर अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम करर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।