OMG ! ग्राम सिरखेड़ा में जमीन पर रेंग रहीं मौत, रहवासियों में पनपा भय, जनपद सदस्य प्रतिनिध ने दिखाई गंभीरता, अब जिला कलेक्टर तक पहुंची शिकायत, तो इन अधिकारीयों को भी व्हाट्सएप्प मैसेज...! पढ़े ये खबर

ग्राम सिरखेड़ा में जमीन पर रेंग रहीं मौत, रहवासियों में पनपा भय, जनपद सदस्य प्रतिनिध ने दिखाई गंभीरता, अब जिला कलेक्टर तक पहुंची शिकायत, तो इन अधिकारीयों को भी व्हाट्सएप्प मैसेज...! पढ़े ये खबर

OMG ! ग्राम सिरखेड़ा में जमीन पर रेंग रहीं मौत, रहवासियों में पनपा भय, जनपद सदस्य प्रतिनिध ने दिखाई गंभीरता, अब जिला कलेक्टर तक पहुंची शिकायत, तो इन अधिकारीयों को भी व्हाट्सएप्प मैसेज...! पढ़े ये खबर

नीमच। जिले के एक गांव में बीते दिनों से एक पोल टूटा कर जमीन पर पड़ा है। जिससे ग्रामीणों को करंट की चपेट में आने का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने कई बार विभाग में शिकायत की, लेकिन समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। ऐसे में ग्रामीणों ने बिजली विभाग द्वारा लापरवाही बरतने की बात भी कहीं है। 

मामले के संबंध में जानकारी देते हुए जनपद पंचायत वार्ड- 13 के नवनिर्वाचित सदस्य प्रतिनिध दिग्विजय सिंह आमलीखेड़ा ने बताया कि, ग्राम सिरखेड़ा में बीते दिनों तेज हवाएं चली, और हल्की बारिश हुई थी। जिसके कारण उनके घर के सामने स्थित बंजारा बस्ती में मौजूद बिजली का पोल क्षतिग्रस्त होते हुए जमीन पर गिर पड़ा। 

जिसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों पिछले तीन दिनों से लगातार की जा रही है, लेकिन अब तक कोई भी विभागीय कर्मचारी और ठेकेदार मौके पर नहीं पहुंचे, और ना हीं वे जोखिम भरे बिजली के पोल के साथ गरीबों की सुध ले रहे है। बिजली का पोल जमीन पर पड़े रहने और झूलते तारों के कारण रहवासियों में भय का माहौल पैदा हो गया है। यहां कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। 

दिग्विजय सिंह ने यह भी बताया कि, जब अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, तो उन्होंने स्वयं घटना स्थल के विडियों और फोटों लिए, और जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल को मामले से अवगत कराया। साथ ही एमपीईबी के उच्च अधिकारियों को भी व्हाट्सएप्प के जरिये अवगत कराया है।