BIG NEWS : ग्रामीण और जरूरतमंदों के लिए विधायक बापू बने बजरंगी, अचानक पहुंचे चैकिंग पॉइंट पर, पुलिस अधिकरी-जवानों से चर्चा, फिर घुमाया एक फोन, और...! पढ़े खबर
ग्रामीण और जरूरतमंदों के लिए विधायक बापू बने बजरंगी
नीमच। आमतोर पर तो नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा जरूरतमंदों की मदद और उनकी परेशानियों का समाधान करने की बाते सामने आती रही है। इसीलिए विधायक बापू जनता के चहेते भी है। विधायक परिवार द्वारा जनसेवा से जुड़ा एक और वाक्या सामने है।
दरअसल, नीमच जिले के पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल द्वारा शहर के साथ जिले में पुलिस व्यवस्था को दुरूस्त किया गया है, और पुलिस अधिकारी के साथ जवान भी अलर्ट मोड पर है। ऐसे में विभिन्न क्षेत्रों में संबंधित थानों के साथ यातायात पुलिस भी समय-समय पर तैनात दिखाई देती है।
इसी बीच क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार कुछ एक चैकिंग पाइंट पर पहुंचे, और यहां तैनात पुलिस अधिकारियों के साथ जवानों से चर्चा की। साथ ही उन्हें कहां कि, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों, जरूरतंमदों और गरीब जनता को बेवजह परेशान नहीं किया जाएं, इसी दौरान विधायक परिहार ने पुलिस अधीक्षक से दुरभाष पर बातचीत भी की।