अंतिम यात्रा: संदीप चतुर्वेदी का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, शवयात्रा आज दोपहर में यहां से

आज दोपहर में यहां से

अंतिम यात्रा: संदीप चतुर्वेदी का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, शवयात्रा आज दोपहर में यहां से

नीमच। अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि, स्व. कमल नयन के बड़े सुपुत्र, आशीष (इंडस्लाइन बैंक),  राहुल, सुमित (चीनू), उत्कर्ष के बड़े भाई, राजेंद्र चतुर्वेदी (रेलवे गार्ड), धर्मेंद्र चतुर्वेदी के भतीजे, अश्विक के पूज्य पिताजी संदीप चतुर्वेदी स्वर्गवास आज दिनांक 21.11.2025, शुक्रवार को हो गया है।

जिनकी शवयात्रा आज दोपहर 12:30 बजे निज निवास D-1, कृष्णा नगर से बघाना मुक्तिधाम जाएगी।

शोकाकुल: समस्त चतुर्वेदी परिवार, नीमच।

नोट: उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।