NEWS: जाजू कन्या महाविद्यालय में त्रि-दिवसीय बसंतोत्सव का भव्य आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी होगी प्रस्तुति, पढ़े खबर

जाजू कन्या महाविद्यालय में त्रि-दिवसीय बसंतोत्सव का भव्य आयोजन

NEWS: जाजू कन्या महाविद्यालय में त्रि-दिवसीय बसंतोत्सव का भव्य आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी होगी प्रस्तुति,  पढ़े खबर

नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय में दिनांक- 14 फरवरी बसन्त पंचमी के दिन से त्रिदिवसीय वसन्तोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है। महाविद्यालय स्टाॅफ एवं छात्राएं बहुत ही उत्साह, जोष एवं ऊर्जा के साथ वसन्तोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारियों में लगे हुए है। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एनके डबकरा ने बताया कि, त्रिदिवसीय वसन्तोत्सव का शुभारम्भ बसन्त पंचमी के शुभ दिवस पर प्रातः 11 बजे ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं आराधना के साथ होगा। 

मां सरस्वती की आराधना के पूर्व छात्राओं द्वारा फूलों की रंगोली बनाई जाएगी। मां सरस्वती की आरती, पूजा-अर्चना एवं प्रार्थना के पश्चात छात्राओं को मिष्ठान वितरण भी होगा। इसके पश्चात दिन में महाविद्यालय के नवीन खेल मैदान पर विविध क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। उत्सव के द्वितीय दिवस 15 फरवरी 2024 को प्रातः 11 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत छात्राओं द्वारा भव्य रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएगी। 

तृतीय दिवस पर महाविद्यालय परिसर में बसंत मेले का आयोजन होगा, जिसमें छात्राओं द्वारा स्वादिष्ट व्यंजन हस्तकला वस्तुए, मनोरंजक गेम्स आदि की स्टाॅलें लगाई जाएगी। इस मेले में छात्राएं रामायण थीम पर आधारित विभिन्न पात्रों की वेषभूषा में छात्राओं को प्रेरक संदेश देते हुए भरपूर मनोरंजन करेगी। महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विजय बाफना एवं प्राचार्य डाॅ. एनके. डबकरा ने इस वसन्तोत्सव की भव्य सफलता हेतु छात्राओं से अधिकाधिक भागीदारी हेतु अपील की।