BIG NEWS : आपसी विवाद में हुआ बवाल, खुलेआम चले धारदार हथियार, घटना में रमेश हुआ गंभीर घायल, उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर, मामला कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के इस गांव का, पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

आपसी विवाद में हुआ बवाल

BIG NEWS : आपसी विवाद में हुआ बवाल, खुलेआम चले धारदार हथियार, घटना में रमेश हुआ गंभीर घायल, उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर, मामला कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के इस गांव का, पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

नीमच। जिले के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र में बीती रात दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया, और इसी विवाद के बीच यहां धारदार हथियार भी चले। घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मनासा से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। विवाद के चलते एक दूसरे की जान पर उतारू हुए लोगों से जुड़ा ये घटनाक्रम गुरूवार देर शाम का ग्राम भागल बुजुर्ग का है। 

मिली जानकारी के अनुसार गांव भागल में आपसी विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में धारदार हथियार से हुए हमले में रमेश पिता पुरालाल (42) की पीठ पर दो बड़े घाव हो गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। विवाद की सूचना मिलते ही कुकड़ेश्वर थाने में तैनात डायल 112 मौके पर पहुंची, और रमेश को गंभीर हालत में मनासा अस्पताल लाया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि, घायल रमेश के भाई ने ही उस पर धारदार चाकू से हमला किया। जिससे उक्त व्यक्ति के पीठ पर गहरे घाव हो गए। हालांकि कुकडेश्वर पुलिस ने हमला करने वाले आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए मामला जांच में लिया है, और पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेने की जानकारी भी सामने आई है, हालांकि आरोपी को हिरासत में लेने की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।