BIG BREAKING: पिकअप में मादक पदार्थ की तस्करी, मंदसौर कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही, नीमच जिले के इस गांव का पंकज गिरफ्तार, तो बाकी फरार, पढ़े ये खबर

पिकअप में मादक पदार्थ की तस्करी, मंदसौर कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही, नीमच जिले के इस गांव का पंकज गिरफ्तार, तो बाकी फरार, पढ़े ये खबर

BIG BREAKING: पिकअप में मादक पदार्थ की तस्करी, मंदसौर कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही, नीमच जिले के इस गांव का पंकज गिरफ्तार, तो बाकी फरार, पढ़े ये खबर

मंदसौर। जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा जिले में मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम को लेेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत नगर पुलिस अधीक्षक परमालसिंह मैहरा के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी अमित सोनी के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूचना पर कार्यवाही करते हुए अवैध डोडाचूरा का परिहवन करते एक पिकअप सवार को पकडऩे में सफलता हासिल की। वहीं तीन आरोपी भागने में सफल हो गये।

जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस टीम ने एक सूचना पर नाका नम्बर १० पर घेराबंदी करते हुए एक टाटा पिकअप एमपी-44-एलए-0238 को रोका। जिसकी तलाशी के दौरान उसमें छिपाकर ले जाया जा रहा 1 क्विंटल 41 किलो 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया।

वहीं मौके से एक आरोपी पंकज पिता हरीप्रसाद बैरागी 19 साल निवासी ग्राम चम्पी थाना नीमच सिटी जिला नीमच को गिरफ्तार किया। वहीं तीन अन्य आरोपी ओमप्रकाश बैरागी निवासी बुढा थाना नारायणगढ़, विजय पिता राधेश्याम बैरागी निवासी हड़पालिया थाना नारायणगढ़ एवं भूरालाल पिता रोडीलाल बंजारा निवासी गदवाली थाना निम्बाहेड़ा राजस्थान मौके से फरार हो गये। जिनकी तलाशी की जा रही है।

पुलिस ने पकड़ाये आरोपी के कब्जे से एक विवो कंपनी का एंड्रायड मोबाईल फोन भी बरामद किया। जिसकी मदद से अब पुलिस आगे की जांच में जुट गई।

इनकी रही कार्यवाही-
उक्त कार्यवाही की कमान जहां निरीक्षक अमित सोनी थाना प्रभारी कोतवाली मंदसौर के द्वारा संभाली गई। वहीं उनके साथ उनि. मनोज गर्ग, सउनि. सुरजसिंह परमार आर.चालक रोहित चाकरे एवं आर. रतनसिंह, आनंदसिंह द्वारा भी मुख्य भूमिका निभाई गई।