BIG NEWS: रामपुरा में हुआ इस योजना का शुभारंभ, तो किसानों के चेहरे खिले, CM शिवराज की प्रदेश के अन्नदाताओं को बड़ी सौगात, पढ़े ये खबर
रामपुरा में हुआ इस योजना का शुभारंभ, तो किसानों के चेहरे खिले, CM शिवराज की प्रदेश के अन्नदाताओं को बड़ी सौगात, पढ़े ये खबर
रामपुरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसानों को तोहफा देते हुए डिफाल्टर कृषक बंधुओं के लिए ब्याज माफी करते हुए रविवार को मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का शुभारंभ पूरे प्रदेश में हुआ। इसी कड़ी में प्राथमिक कृषि संस्था रामपुरा में भी दोपहर 3:30 बजे कार्यक्रम आयोजित हुआ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश जैन, मंडल महामंत्री कैलाश देवड़ा, दूधलाई सरपंच श्याम धनगर, सरपंच प्रतिनिधि ईश्वरलाल रत्नावत, जन्नोद सरपंच प्रतिनिधि दिलकुश के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
फिर राकेश जैन ने कहां कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किसानों के हित में जो महत्वपूर्ण योजना दी है, इससे कृषक बंधुओं को पूर्ण रूप से फायदा मिलेगा और अपना ब्याज माफ कर मूल राशि जमा कर नवीन ऋण प्राप्त कर सकेंगे। ऐसी कई योजनाएं कृषक बंधुओं के लिए भाजपा सरकार कर रही है।
मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि, कृषक बंधुओं के लिए यह योजना अति महत्वपूर्ण है। इससे किसान बंधुओं को नवीन ऋण के साथ खाद बीज भी उपलब्ध हो जाएगा। साथ ही फसल बीमा एवं अन्य योजना के पात्र किसानों में वे आ जाएंगे। इस योजना के लिए मैं मुख्यमंत्री का हार्दिक आभार प्रकट करता हूं... कार्यक्रम में क्षेत्र के किसान बंधु उपस्थित थे।