BIG NEWS: दो दलों में बटे अधिवक्ता, फिर इस खेल में आमना-सामना, जमकर हुआ मुकाबला, दिनभर बनी रही नजरे, आखिर में किस टीम ने मारी बाजी, पढ़े ये खबर
दो दलों में बटे अधिवक्ता, फिर इस खेल में आमना-सामना, जमकर हुआ मुकाबला, दिनभर बनी रही नजरे, आखिर में किस टीम ने मारी बाजी, पढ़े ये खबर
नीमच। जिला अभिभाषक संघ के नवागत अध्यक्ष मनीष जोशी ने कार्यकाल संभालते ही विभिन्न क्षेत्रों में अपने प्रयास शुरू कर दिए, इसी के तहत अधिवक्ताओं के बीच शारीरिक तंदुरुस्ती के मद्देनजर रविवार को नीमच, जावद व मनासा के अधिवक्ताओं के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय जिला पुलिस लाइन में किया गया, एडवोकेट क्रिकेट क्लब नीमच द्वारा जिला अभिभाषक संघ के तत्वाधान में यह एक दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रविवार सुबह 7 बजे प्रारंभ हुआ। आयोजन का शुभारंभ वरिष्ठ अधिवक्ता आई के दुर्रानी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष जोशी व पूर्व अध्यक्ष विनोद शर्मा द्वारा किया गया।
टूर्नामेंट में क्रमशः 4 टीमों ने भाग लिया, नीमच की और से 2 टीम... नीमच एडवोकेट्स A टीम व नीमच एडवोकेट्स B टीम, वहीं एक टीम जावद व एक टीम मनासा की ओर से उतरी, पहला मैच जावद और नीमच B टीम के बीच हुआ। जिसमें नीमच B टीम विजेता रही, द्वितीय मैच मनासा और नीमच A टीम के बीच हुआ जिसमें नीमच टीम विजेता रही, पश्चात फाइनल मैच नीमच एडवोकेट A टीम व एडवोकेट्स B टीम के बीच हुआ।
अंतिम ओवर में मैच काफी रोमांचक हो गया, और कशमकश की स्थिति बन गई, केवल 9 रन चाहिए थे और दोनों टीम अपनी ओर से शानदार प्रदर्शन कर रही थी। इसी बीच नीमच एडवोकेट्स B टीम ने 9 रन बनाकर फाइनल मैच को अपनी ओर किया।
इस दौरान गेंदबाज एडवोकेट आकाश चौहान ने 4 विकेट लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जबकि बैट्समैन के रूप में सहायक लोक अभियोजक इमरान खान ने पहले मैच में अर्धशतक व दूसरे मैच में 42 रन बनाए, इसी प्रकार शुभम कदम ने अर्ध शतक लगाकर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, दोनों को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
फाइनल टीम के विजेता कप्तान अधिवक्ता युगल बैरागी व पूरी टीम को ट्राफी देकर फाइनल विजेता घोषित किया। रनर अप टीम के रूप में कप्तान के एल यादव को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता रूपेश जाधव ने किया। आभार उपाध्यक्ष अमित जगदारी ने माना, इस दौरान मुख्य अतिथि अधिवक्ता आई के दुर्रानी, लोक अभियोजक चंचल बाहेती, वरिष्ठ अधिवक्ता बेग मिर्जा, मौजूद अध्यक्ष मनीष जोशी, उपाध्यक्ष अमित जगधारी, सचिव लक्ष्मण सिंह भाटी, कोषाध्यक्ष विश्वास चंदेल, सह सचिव रंजीत सिंह भाटी, ग्रंथपाल शरीफ मंसूरी और सहित कई वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्ता मौजूद रहें।