BIG BREAKING: नीमच से मनासा शव लेकर पहुंचे परिजन, थाने से बाहर चक्काजाम, सैकड़ों लोग और पुलिस आमने-सामने, कई अधिकारी भी मौके पर, बैकाबू हालातों से जुड़ी तस्वीरे आई सामने, पढ़े ये खबर

नीमच से मनासा शव लेकर पहुंचे परिजन, थाने से बाहर चक्काजाम, सैकड़ों लोग और पुलिस आमने-सामने, कई अधिकारी भी मौके पर, बैकाबू हालातों से जुड़ी तस्वीरे आई सामने, पढ़े ये खबर

BIG BREAKING: नीमच से मनासा शव लेकर पहुंचे परिजन, थाने से बाहर चक्काजाम, सैकड़ों लोग और पुलिस आमने-सामने, कई अधिकारी भी मौके पर, बैकाबू हालातों से जुड़ी तस्वीरे आई सामने, पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

नीमच। बाछड़ा समुदाय के व्यक्ति की मौत का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है। नीमच जिला अस्पताल से पीएम के बाद शव लेकर मनासा पहुंचे परिजनों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। परिजनों ने थाने के बाहर चक्काजाम कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। साथ ही मुख्य चौराहे पर भी परिजनों ने चक्काजाम किया है 

पुलिस अधिकारियों और मृतक के परिजनों के बीच हुई बातचीत का एक विडियों सामने आया है, जिसमे मनासा थाना प्रभारी सहित एक अन्य पुलिसकर्मी को हटाने की मांग की जा रही है। साथ ही मृतक की पत्नी को एक करोड़ रूपये का मुआवजा दिया जाने की मांग भी परिजन कर रहे है। 

गौरतलब है कि, जिले से मनासा थाने में पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, मंगलवार को मनासा थाना पुलिस ग्राम बर्डिया निवासी चरत पिता पन्नालाल 45 को अपने साथ लेकर आई थी।

थाने लाने के बाद उक्त व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस द्वारा मारपीट करने के बाद कस्टडी में मौत होने के आरोप लगाए, जबकि पुलिस ने उक्त व्यक्ति की तबियत बिगड़ने के बाद उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराने की बात कहीं। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। 

इस वक्त मौके पर एसडीएम, तहसीलदार, डीएसपी विमलेश उइके, सीएसपी यशस्वी शिन्दे, नीमच कैंट थाना टीआई योगेन्द्र सिंह सिसौदिया, बघाना थाना प्रभारी अजय सारवान, कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी संदीप तोमर और मनासा थाना प्रभारी आरसी दांगी सहित कई थानों के पुलिस जवान मौजूद है।