NEWS : भारत विकास परिषद् की प्रान्तीय बैठक, नीमच मे सम्पन्न,

भारत विकास परिषद् प्रान्तीय परिषद् बैठक नीमच मे सम्पन्न,

NEWS : भारत विकास परिषद् की  प्रान्तीय बैठक, नीमच मे सम्पन्न,

नीमच, भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रान्त की प्रान्तीय परिषद् एवं निर्वाचन बैठक नीमच शाखा के आतिथ्य में हेाटल मधुबन नीमच पर केन्द्रीय निर्वाचन अधिकारी एवं रिजनल संयुक्त महामंत्री रजनीश चेारडीया रिजनल सेकेट्ररी सेवा सुनिल सिंहल के आतिथ्य में सम्पन्न हुई,

निर्वाचन बैठक मे प्रान्त की 12 शाखाओं के लगभग 75 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर वंदे मातरम् गान गाकर किया गया ।स्वागत उद्बोधन शाखा अध्यक्ष संदीप खाबिया एवं संचालन सुशील गट्टानी एवं अर्चना गट्टानी द्वारा किया गया ।सभी 12 शाखाओं के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा वर्ष 2022-23 के सेवा गतिविधियों के प्रतिवेदन प्रस्तुत किये गये ,पश्चात प्रान्तीय महासचिव घनश्याम पेारवाल द्वारा प्रान्तीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया,

प्रान्त मे सेवा.संस्कार एवं सम्पर्क गतिविधियों के लिए शाखाओं को सम्मानित किया गया, जिसमे 6 रक्तदान शिविर, 8 नेत्र शिविर, 7 जेाडी नेत्रदान एवं कई सेवागतिविधियेा के साथ प्रान्त की सर्वश्रेष्ठ शाखा अवार्ड से शामगढ़ शाखा को सम्मानित किया गया। साथ ही गरोठ शाखा को उत्कृष्ट सेवा गतिविधि, जावद शाखा को स्थायी प्रकल्प एम्बुलेंस संचालन एवं 3 जेाडी नेत्रदान, नीमच शाखा को वीर सावरकर  की मूर्ति स्थापना एवं सर्वाधिक सेवा गतिविधियों ,विवेकानंद शाखा नीमच को स्थायी प्रकल्प दीनदयाल रसोई योजना प्रकल्प, जावरा शाखा को सर्वाधिक रक्तदान 162 यूनिट एवं 501 तुलसी पोधा गमले सहित वितरण एवं नववर्ष पर भव्य आयोजन, मनासा शाखा को पर्यावरण एवं सर्वाधिक वृक्षारोपण के लिए, हरसिद्धि शाखा उज्जैन को पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,

विक्रमादित्य शाखा उज्जैन को सर्वाधिक 8 स्वास्थ्य मेघा शिविर एवं सेवागतिविधियेा के लिए, देवास शाखा को महिला सशक्तिकरण एवं उत्कृष्ट सेवा गतिविधियों, सांदीपनी शाखा उज्जैन को रिजनल आयेाजन भारत को जानो एवं प्रांतीय कार्यशाला हेतु, महाकाल शाखा उज्जैन को प्रांतीय राष्ट्रीय समूह गान के आयेाजन, मंदसौर शाखा को प्रान्तीय भारत को जानेा आयोजन, रतलाम शाखा को उत्कृष्ट सेवा गतिविधियो के लिए,  उत्कृष्टता सम्मान व मोमेंटो से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

अतिथि रिजनल संयुक्त महामंत्री रजनीश चेारडीया द्वारा अपने उद्बोधन में शाखाओं में किस तरह से सेवा गतिविधियों को संचालित की जाए ,भारत विकास परिषद क्या है ,भारत विकास परिषद के मूल उद्देश्यों तथा समर्पित भाव से सेवा गतिविधियों को संचालित करने का आग्रह किया,  क्षेत्रीय सचिव  सुनिल सिंहल ने बताया कि  परिषद के समस्त दायित्व धारियों को चाहिए कि आगामी वर्ष में प्रारंभ से ही अपने कार्य की रूपरेखा बजट एवं कार्य योजना बनाएं ।

अपने वार्षिक बजट का कम से कम 30% हिस्सा सेवा गतिविधियों में तथा बाकी संपर्क व संस्कार गतिविधियों में खर्च करें। उन्होंने  बताया कि जिन शाखाओं में स्थाई सेवा प्रकल्प प्रारंभ किए जाएंगे उन्हें भारत विकास परिषद के केंद्रीय और प्रांतीय कार्यालय द्वारा आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी एवम जो शाखाएँ समग्र ग्राम विकास के अंतर्गत गांव गोद लेंगे उन्हें जिंदल फाउंडेशन के माध्यम से ₹20लाख तक की सहायता  मुहैया कराई जाएगी। इस अवसर पर  प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा ,महासचिव घनश्याम पेारवाल, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ,प्रान्तीय महिला प्रमुख वर्षाली आप्टे, देवास, सम्पर्क प्रमुख अशोक मंगल, शाखा प्रांतीय संगठन मंत्री दिनेश मुजावदिया ,प्रान्तीय शाखा विस्तारक मुकेश दानगढ, प्रांतीय सह महिला प्रमुख श्रीमती बीना जैन शामगढ़, प्रान्तीय पदाधिकारी नरेन्द्र चेाधरी, प्रांतीय मीडिया प्रभारी मनोज माहेश्वरी, नीला टकसाली,अरूण सेालंकी, यश जैन,सतीष सैठिया ,सुनिल लंवगीकर, राजैश गट्टानी, तथा विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष तथा नीमच शाखा के पदाधिकारी सदस्यगण उपस्थित थे ।आभार शाखा सचिव रवि पेारवाल द्वारा व्यक्त किया गया ।राष्ट्र गीत जन गण मन से कार्यक्रम का समापन हुआ। उपरोक्त जानकारी मध्य भारत पश्चिम प्रांत के प्रान्तीय मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता मनोज माहेश्वरी द्वारा दी गयी।