BIG NEWS: भावगढ़ पुलिस को मिली स्मगलिंग की सूचना, तो यहां की नाकाबंदी, फिर ट्रैक्टर को घेरा, और जप्त की मादक पदार्थ की खैप, मौके से आरोपी भी चढ़ा हत्थे, पढ़े ये खबर
भावगढ़ पुलिस को मिली स्मगलिंग की सूचना

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया के मार्ग दर्शन में अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध प्रभावी कार्यावाही एवं तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु दिये जा रहे विशेष दिशा निर्देशन के तहत एएसपी गौतम सौलंकी एवं ग्रामीण एसडीओपी किर्ती बघेल के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी भावगढ़ की टीम द्वारा क्षेत्र से ट्रेक्टर व ट्राली में से पांच प्लास्टिक के कट्टो मे भरा कुल 78 किलोग्राम डोडाचुरा ले जाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भावगढ़ थाना प्रभारी की टीम को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु पुलिस टीम रवाना हुई। टीम द्वारा योजनानुसार घेराबन्दी पर नीले रंग के एक पावर ट्रेक्टर को रोका, और चालक आरोपी कालुराम पिता प्रभुलाल निनामा भील (27) निवासी बोरी थाना पीपलखुट को हिरासत में लिया। साथ ही टैक्टर-ट्राली में से पांच प्लास्टिक के कट्टों में भरा कुल 78 किलोग्राम डोडाचुरा मिला।
जिसे विधिवत एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए ट्रेक्टर व ट्राली व अवैध डोडाचुरा कुल 78 किलोग्राम जप्त किया। फिर थाना वापसी पर आरोपी कालुराम के विरूद्ध अपराध क्र.224/2023 धारा- 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर अन्य साथीदारान एवं मादक पदार्थ के सम्बन्ध मे पुछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जा रहा है।
सराहनीय कार्य-
थाना प्रभारी थाना भावगढ निरीक्षक के.सी. चौहान एवं उनकी टीम सउनि सुरेश कुमार निनामा, प्रआर भुपेन्द्रसिह, कुलदीपसिह चौहान, आरक्षक अर्जुन सिन्दल, कमलेश सुर्यवंशी, हेमन्त चौहान, अनिल पाटीदार और यशवन्तसिह की विशेष सराहनीय भुमिका रही।