NEWS: वैभव कुमार मंडलेचा के 11 उपवास पूर्ण, शनिवार सुबह निकलेगा भव्य वरघोड़ा, पढ़े ये खबर

वैभव कुमार मंडलेचा के 11 उपवास पूर्ण

NEWS: वैभव कुमार मंडलेचा के 11 उपवास पूर्ण, शनिवार सुबह निकलेगा भव्य वरघोड़ा, पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- आजाद मंसूरी  

चीताखेड़ा। स्थानीय जैन समाज के स्वर्गीय कुशलचंद्र मंडलेचा (सोनी) के पौत्र एवं अभय कुमार मंडलेचा के सुपुत्र चि.वैभव कुमार मंडलेचा के 11 उपवास की तपस्या निमित्त पूर्ण होने पर परिवार एवं समाजजनों द्वारा तपस्वी का निज निवास स्थान से प्रातः 8 बजे बैंड बाजों व ढोल ढमाको के साथ भव्य वरघोडा निकाला जायेगा। 

श्री मुनीसुव्रत स्वामी एवं चंद्रप्रभू बड़ा जिनालय पर प्रभु की विशेष आरती के पश्चात् गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए आराधना भवन पहुंचेगा। तत्पश्चात प्रातः 11:30 बजे सामूहिक साधर्मिक स्वामीवात्सल्य किया जाएगा। जिसके पश्चात जहां परिवारजन एवं जैन संघ द्वारा पारणा शनिवार को दोपहर 12:39 बजे मुनीसुव्रत स्वामी जिनालय के आराधना भवन में किया जाएगा। परिवारजनों एवं जैन संघ द्वारा वैभव कुमार मंडलेचा के तप की खूब खूब अनुमोदना की जाएगी।