SHOK SANDESH : रिटायर्ड हेड मास्टर भगवतीप्रसाद नरेला का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना आज शाम को
रिटायर्ड हेड मास्टर भगवतीप्रसाद नरेला का दुखद निधन

नीमच। हमारे पूज्य पिताजी, मदनलाल नरेला के अनुज, रमन, गोविंद, केवल साहू के भ्राता, अनुज, अर्थव, अर्णव, आर्यश, अविका के दादाजी, देवेन्द्र, भूपेन्द्र, पवन, मनोज, महेन्द्र, पार्थ, प्रशांत के ताऊजी भगवतीप्रसाद नरेला (रिटा. हेड मास्टर) का स्वर्गवास दिनांक- 01 जुलाई 2025 को हो गया है।
जिनका उठावना आज दिनांक- 03 जुलाई 2025, गुरूवार को शाम 4 बजे साहू समाज धर्मशाला, मां कर्मा भवन, कमल अग्रसेन भवन के सामने, नीमच पर रखा गया है।
शोकाकुल- संदीप, रवि नरेला
फर्म- साहू साइकल सर्विस पवन जनरल स्टोर, कर्मा मोटर रिवाईंडिंग, अनुज कन्फेक्शनरी, निधी सर्विसेज