ANTIM YATRA: अमृता भारद्वाज का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज शाम को
अमृता भारद्वाज का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज शाम को

नीमच। मेरी पुत्री अमृता का आकस्मिक निधन आज दिनांक 11 मई 2023 को हो गया है।
जिनकी शवयात्रा आज दिनांक 11 मई 2023 को शाम पांच बजे शव वाहन द्वारा निवास स्थान 101, राजस्व नगर से निकलेगी।
अश्विन भारद्वाज
शोकाकुल- राकेश, विनोद, पंकज व भारद्वाज परिवार, नीमच
नोट- उक्त जानकारी मोनू लॉक्स (पूर्व पार्षद) द्वारा दी गई है