ANTIM YATRA : नहीं रहीं चंद्रकांता देवी भंडारी, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज दोपहर में

नहीं रहीं चंद्रकांता देवी भंडारी

ANTIM YATRA : नहीं रहीं चंद्रकांता देवी भंडारी, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज दोपहर में

नीमच। अत्यंत दु:ख के साथ सूचित करने में आता है कि, हमारी पूज्य माताजी, राहुल, हर्ष की दादीजी, अनिरुद्ध की परदादी श्रीमती चंद्रकांतादेवी जी भंडारी (धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री शांतिलाल जी भंडारी) रामपुरा वाले का स्वर्गवास हो गया है। 

जिनकी शवयात्रा, इंदिरा नगर, क्लासिक क्राउन, शगुन रेसीडेंसी, गणपति गार्डन के पास से निज आवास से आज दिनांक- 21.11.2024 गुरुवार दोपहर 2 बजे शव वाहन द्वारा बैकुंठ धाम नीमच सिटी रोड़ रोडवेज बस स्टैंड के पास जाएगी। 

शोकाकुल- राजेंद्र कुमार, राजेश कुमार भंडारी पत्रकार एवं भंडारी परिवार, नीमच, रामपुरा, इंदौर, अजमेर 99268-79193 

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।