BIG NEWS : स्कूलों बसों, ऑटो और टेम्पों की जांच, यातायात पुलिस की नीमच में ताबड़तोड़ कार्यवाही, नियमों पर ये खरें-उतरे, तो इनकी जेब हुई ढीली, पढ़े खबर
स्कूलों बसों, ऑटो और टेम्पों की जांच
नीमच। एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवल सिंह सिसोदिया, सीएसपी अभिषेक रंजन के निर्देशन में यातायात प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान एवं टीम द्वारा स्कूल बस, ऑटो, टेंपो आदि की चेकिंग की जा रही है। यातायात प्रभारी द्वारा बताया गया कि, एसपी के आदेश अनुसार एवं हाईकोर्ट द्वारा स्कूल बसों हेतु जारी एडवाइजरी अनुसार स्कूलों में बच्चों को लाने ले जाने के लिए लगे वाहनो की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान वाहनों के चालकों को समझाइए दी गई कि वह अपने वाहनों में निर्धारित तय सीमा अनुसार ही बच्चों को बैठाएं, वाहनों के पेपर पूर्ण रखें एवं वर्दी पहन कर चले साथ ही बसों में पैनिक बटन, अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स आदि होना आवश्यक है, वहीं बसों के दाएं, बाएं एवं पीछे स्कूल के साथ-साथ चालक का नाम व मोबाइल नंबर भी होना आवश्यक है।
ऑटो चालकों को भी हिदायत दी गई कि, वह अपने ऑटो पर अपना मोबाइल नंबर अनिवार्य तौर पर लिखवा ले, साथ ही ऑटो टेंपो में कमी पाए जाने पर उन पर चालानी कार्यवाही भी की गई, स्कूल बसों में क्रिएटिव माइंड ग्लोबल स्कूल की बस में अग्निशमन यंत्र चालू हालत में नहीं होने, पैनिक बटन एवं फर्स्ट एड बॉक्स में फर्स्ट एड किट उपलब्ध नहीं होने पर वाहन में बैठे बच्चों को उनके घरों तक छोड़ने के बाद वाहन को थाना यातायात पर खड़ा करवाया गया एवं चालानी कार्रवाई पश्चात छोड़ा।
यातायात पुलिस द्वारा स्कूलों से संपर्क कर उन्हें भी समझाइए दी जावेगी की बच्चों को लाने ले जाने वाले ऑटो के सभी ड्राइवर व कंडक्टरों का चरित्र सत्यापन करवाएं, साथ ही स्कूल स्वयं निर्धारित करें कि उनके यहां से बस, टेंपो, ऑटो में जाने वाले बच्चों की संख्या हाई कोर्ट से जारी एडवाइजरी अनुसार हैं।