BIG NEWS: मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी ने ली जिला अधिकारि‍यों की बैठक, मतदाताओ के घर दस्तक देंगे बीएलओ, सर्वे का करेंगे कार्य, ये दस्‍तावेज नहीं लिए जाएंगे, दिए आवश्‍यक निर्देश, पढ़े खबर

मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी ने ली जिला अधिकारि‍यों की बैठक

BIG NEWS: मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी ने ली जिला अधिकारि‍यों की बैठक, मतदाताओ के घर दस्तक देंगे बीएलओ, सर्वे का करेंगे कार्य, ये दस्‍तावेज नहीं लिए जाएंगे, दिए आवश्‍यक निर्देश, पढ़े खबर

नीमच। मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने प्रदेश के जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की वीसी के माध्‍यम से विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित दिशा निर्देश दिए। उन्‍होंने निर्देश दिए की निर्वाचन के कार्य को अधिकारीगण गंभीरता से लें और काम में लापरवाही नहीं बरती जाए। विशेष गहन पुन‍रीक्षण कार्य की कार्यवाही के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी की बाइट का अपने-अपने जिलों में व्‍यापक प्रचार प्रसार कराया जाए। वीसी के माध्‍यम से जानकारी दी गई कि बीएलओ मतदाताओं के घर-घर जाकर 4 नवम्‍बर से 4 दिसम्‍बर तक सर्वे का कार्य करेंगे।

गणना पत्रक भरते समय मतदाता से किसी भी प्रकार के कोई दस्‍तावेज नहीं लिए जाएगे। भरा हुआ गणना पत्रक मतदाता के तथा बीएलओ के हस्‍ताक्षर प्राप्‍त गणना पत्रक एक मतदाता के पास तथा दूसरा पत्रक बीएलओ के पास रहेगा। वीसी में नीमच में एडीएम बीएस कलेश तथा निर्वाचन से जुड़़े अधिकारी गण उपस्थित थे। वी सी के अंत में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम बीएस कलेश ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आयोग के निर्देशों का समयसीमा में कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्‍चित करे।  

वीसी के माध्‍यम से मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी झा ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रारंभि‍क मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसम्‍बर को होगा और अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा। दावे और आपति प्राप्‍त करने की तिथि 9 दिसम्‍बर से 8 जनवरी 2026 तक रहेगी। दावे एवं आपत्तियों का निराकरण 9 दिसम्‍बर से 31 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। वीसी के माध्‍यम से मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी श्री झा ने निर्देश दिए है कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरुप निर्देशों का अक्षरश: निर्धारित समयावधि में काम पूरा किया जाए। आयोग द्वारा दिए गए समस्‍त कार्य समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। वीसी में बताया कि मतदाता या बीएलओ मिलान/ लिंकिंग के लिए पिछले एसआईआर के भारतीय डाटाबेस की सहायता भी ले सकते है।