NEWS : नीमच में धूमधाम से मनाया जा रहा क्रिसमस का त्यौहार, चर्चों में रौनक, प्रभु यीशु की प्रार्थना, चर्च में पहुंचे हजारों लोग, पढ़े खबर
नीमच में धूमधाम से मनाया जा रहा क्रिसमस का त्यौहार,
क्रिसमस का त्यौहार आज पूरे देश के साथ-साथ नीमच में भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, शहर के दशहरा मैदान स्थित आशीष भवन चर्च में ईसाई समाज द्वारा प्रभु यीशु का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, विशेष प्रार्थना और केक काटकर खुशियां बांटी गईं,

नीमच के दशहरा मैदान स्थित आशीष भवन चर्च आज रोशनी से सराबोर नजर आया, अवसर था प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन यानी क्रिसमस का, सुबह से ही चर्च में समाज जनों का तांता लगा रहा, आकर्षक विद्युत सज्जा और क्रिसमस ट्री के बीच ईसाई समाज के लोगों ने प्रभु यीशु को याद किया और सामूहिक प्रार्थना की,

परंपरा के अनुसार, प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर केक काटा गया और एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी गई, चर्च परिसर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, फादर ने कहा कि आज का दिन प्रेम और शांति का संदेश देता है, प्रभु यीशु ने दुनिया को दया और क्षमा का मार्ग दिखाया, हम समस्त शहरवासियों को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं,

इस विशेष मौके पर शहर के कई जनप्रतिनिधि और नेतागण भी आशीष भवन चर्च पहुंचे, उन्होंने फादर और समाज के वरिष्ठ जनों को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी, नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे त्यौहार आपसी भाईचारे और सद्भाव को और मजबूत करते हैं, प्रभु यीशु के जन्म की इस खुशी में हर कोई डूबा नजर आया और देर शाम तक चर्च में उत्सव का माहौल बना रहा,
