राशिफल : मेष-कुंभ को होगा लाभ, सिंह-कन्या आर्थिक रूप से होंगे मजबूत, कर्क को मिलेगी शुभ सूचना, वृश्चिक रहें सावधान, तो आज इनका नसीब चमकेगा...!

आज इनका नसीब चमकेगा...!

राशिफल : मेष-कुंभ को होगा लाभ, सिंह-कन्या आर्थिक रूप से होंगे मजबूत, कर्क को मिलेगी शुभ सूचना, वृश्चिक रहें सावधान, तो आज इनका नसीब चमकेगा...!

मेष- आज का दिन खर्चों से भरा रह सकता है. अतिथि का आगमन होने के आसार हैं. किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. परिजनों का आना जाना लगा रह सकता है. प्रेम जीवन जी रहे लोगों में लड़ाई झगड़े की स्थिति पैदा हो सकती है.संतान आपसे आज फरमाइश कर सकते हैं

वृषभ- आज का दिन बड़े काम को करने के लिए अच्छा साबित हो सकता है. किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. किसी पुराने मित्र से मिल सकते हैं. आज सोच विचारकर ही बोलें. चलते हुए काम में भी समस्या आ सकती है. घर में विवाह योग्य सदस्यों के लिए प्रस्ताव आ सकते हैं।

मिथुन- आज का दिन प्रसन्नता में बीत सकता है. अपने कामों को समय से निपटाना कम नुकसान कराएगा. अक्समात गाड़ी में आई खराबी से धन खर्च बढ़ सकता है. जीवनसाथी के लिए उपहार ले जाना अच्छा होगा. अपनी जेब का पूरा ख्याल रखें. किसी पुरानी योजना में धन निवेश से पहले सलाह ले

कर्क- आज का दिन सोचसमझ से कामों को करें. संतान की शिक्षा पर ध्यान दें. जीवनसाथी से चल रही अनबन को दूर करने की कोशिश कर सकते हैं. किसी निवेश संबंधी योजना के बारे में बता करने का मौका अच्छा है. मित्रों के साथ कुछ समय बीत सकता है. बिजनेस मेंबड़ा बदलाव आ सकता है।

सिंह- आज का दिन सामान्य रहने वाला है. बड़ा लेनदेन नहीं सही साबित हो सकता है. खान-पान पर संयम रखें. कार चलाते समय सावधानी बरतें. दुर्घटना के होने के आसार हैं. मित्रों के साथ कुछ समय अच्छा बीतेगा. नए मार्ग खुलेंगे, परिवार में लोगों की बातों पर ध्यान देना सही साबित हो सकता है।

कन्या- आज व्यवसाय में कोई जोखिम उठाने का दिन नहीं है. साझेदारी पर पूरी तरह से जर रखें. आज काम बनते बनते रह सकता हैं. पुरानी गलती सामने आ सकती है. राजनीति में काम करने वाले लोगों को किसी बड़े नेता से मिलने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. पुराने कामों को आसानी से पूरा कर सकेंगे. जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें. जरूरी कामों में ढील न दें।

तुला- आज का दिन किसी नए बदलाव लाने वाला साबित हो सकता है. अपनी दिनचर्या को लेकर सतर्क रहें. योग व्यायाम पर विशेष ध्यान दें. किसी बड़ी परेशानी का हल निकालना होगा. नए वाहन, मकान या दुकान जैसी प्रॉपर्टी खरीदनी पड़ सकती है. किसी बात को लेकर मन अशांत रह सकता है।

वृश्चिक- आज का दिन मिलाजुला बीतने वाला है. कार्यक्षेत्र में किसी दूसरे पर भरोसा कर समस्या में आ सकते हैं. आज आंख से जुड़ी समस्या हो सकती हैं. बिजनेस में कुछ योजनाएं पर काम करना होगा. पिताजी से सलाह जरूर लें. संतान की कोई बात आज आपको बुरी लग सकती है. विरोधियों से सावधानी बरतें।

धनु- आज का दिन कानूनी मामले में अच्छा बीतने वाला है. किसी बड़े सदस्यों से बात करने में सफल रहेंगे. वाणी व व्यवहार पर आज संयम रखें. आज मेहनत से धन को आकर्षित कर पाएंगे. परिजन से मेल मिलाप बढ़ सकता है. लंबे समय से सोच विचार में लगे काम को शुरू करने का समय अच्छा है।

मकर- आज का दिन खुशखबरी लेकर आने वाला है. बड़े-बड़े वादे आप पूरा नहीं कर सकेंगे. दिल खोलकर धन खर्च कर सकेंगे. परिवार में किसी सदस्य का स्वास्थ बिगड़ सकता है. आज आप परेशान रहेंगे व परिवार में एक दूसरे की बातें सुनेंगे.तरक्की के नए-नए रास्ते खुलेंगे. काम बनेंगै 

कुंभ- आज का दिन कल की अपेक्षा बेहतर रहने वाला है. व्यापार में बड़े बदलाव की योजना पर काम कर सकते हैं. अपने पार्टनर का पूरा साथ दे सकेंगे. जीवनसाथी से चल रही अनबन आज खत्म हो सकती है. आप किसी बात पर अपने बॉस के गलत बात पर हां में हां ना मिलाएं। कुछ पुराने निवेशों से आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी, लेकिन विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई से ध्यान भटक सकता है, उन्हें अपनी पढ़ाई में एकजुट होकर जुटना होगा।

मीन- आज का दिन टेंशन भरा रह सकता है. परिवार में किसी सदस्य की सेहत में गिरावट आ सकती है. भागदौड़ अधिक रहने वाली है. घर की चिंता बनी रहेगी लेकिन काम नहीं रुकेगा. आपके जूनियर कोई गलती निकालने पर उतार रह सकते हैं. अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है, सतर्क रहें