NEWS: बालाजी मंदिर से मां भादवा के दरबार तक निकाली भव्य चुनरी यात्रा, सैकड़ों भक्त हुए शामिल, की सुख-समृद्धि की कामना, पढ़े खबर
बालाजी मंदिर से मां भादवा के दरबार तक निकाली भव्य चुनरी यात्रा, सैकड़ों भक्त हुए शामिल, की सुख-समृद्धि की कामना, पढ़े खबर
मनासा। शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर आज अष्ठमी को मनासा नगर के भाटखेड़ी नाका स्थित बालाजी मंदिर से मां भादवा माता मंदिर तक पैदल चुनरी यात्रा निकाली गई।
जानकारी के अनुसार नगर के भाटखेड़ी नाका स्थित बालाजी से षष्टम 251 मीटर लंबी चुनरी यात्रा डीजे व ढोल ढमाकों के साथ निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सावन कुंड, सावन, से 12 किलोमीटर करीब दूर मा भादवा माता मंदिर। पहुंची जिसमें करीबन 400 से अधिक संख्या में युवा महिलाएं एवं बच्चे शामिल हुए,
क्षेत्र की खुशहाली की कामना और लम्पी वायरस से गायों को बचाने के लिए मातारानी को चुनर चढ़ाकर महाआरती के साथ यात्रा का सम्पन्न हुआ। वहीं सभी भक्तगणों ने मातारानी से मंनन्त की। वही आगे भी इसी प्रकार आयोजन होता रहेगा।