NEWS : CEO ने की पंचायत एवं ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, लेबर नियोजन और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन कार्य बढ़ाने के निर्देश, इन कर्मचारियों को किया जाएगा सम्मानित, पढ़े खबर
CEO ने की पंचायत एवं ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा
नीमच। जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद ने जनपद सभाकक्ष में जनपद क्षेत्र नीमच के सरपंचों, पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों की बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने मनरेगा अंतर्गत लेबर नियोजन, अपूर्ण कार्य, आंगनवाड़ी भवन निर्माण, खेत तालाब, कपिलधारा कुप के गत वर्षो के कार्य, आवास पूर्णता, आवास के हितग्राहियों को मनरेगा अंतर्गत लेबर नियोजन, व्यक्तिगत शौचालय की जिओ टेकिंग, सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की पूर्णता एवं 15 वां वित अंतर्गत ग्राम पंचायत के पास उपलब्ध टाइड फंड के उपयोग की समीक्षा की।
ग्राम पंचायतों को आगामी समय में लिए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने लेबर नियोजन में लक्ष्य के विरुद्ध अत्यंत कम प्रगति वाले ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक से एक-एक कर उनकी ग्राम पंचायत में प्रचलित कार्य एवं NRM अंतर्गत आगामी समय में लिए जाने वाले कार्य और वृक्षारोपण के संबंध में विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर लेबर नियोजन में अच्छा कार्य करने वाले ग्राम पंचायत के सचिवों द्वारा उनके द्वारा संपादित कार्य और अनुभव को भी साझा किया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सभी कम प्रगति वाले सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को 15 दिवस का समय दिया गया कि, वह अपने लेबर नियोजन एवं कार्य की प्रगति बढ़ाएं, अन्यथा सचिव की दो वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई और GRS पर संविदा सेवा शर्त अनुसार कार्रवाई होगी। अच्छा कार्य करने वाले ग्राम रोजगार सहायक और सचिव को आगामी 1 तारीख को एम्पलाई ऑफ द मंथ से भी सम्मानित किया जाएगा।
समीक्षा बैठक में सभी उप यंत्री, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी और जनपद पंचायत नीमच के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेंद्र पालनपुर उपस्थित रहें।