BIG NEWS : नीमच सिटी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, नकली नोटों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, अब इनकी चल रही तलाश, कई क्षेत्रों में दबिश दें रही टीमें, पढ़े खबर

नीमच सिटी पुलिस की बड़ी कार्यवाही

BIG NEWS : नीमच सिटी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, नकली नोटों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, अब इनकी चल रही तलाश, कई क्षेत्रों में दबिश दें रही टीमें, पढ़े खबर

नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा नकली नोट के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक पुष्पासिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस थाना नीमच सिटी की टीम को सायबर सेल नीमच की मदद से 500 के नोट के 50 हजार रूपये के नकली नोट जप्त करने एवं 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई।

घटना का विवरंण- 

दिनांक 04.12.2025 को उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह राठौड को मुखबीर की सूचना मिली की ईश्वर खारोल निवासी सरजना का नकली नोट छापकर बाजार में चलाने के लिये आ रहा है सूचना पर उपनिरीक्षक द्वारा मय टीम के नाकाबंदी के दौरान आरोपी ईश्वर पिता वर्दीचंद खारोल निवासी ग्राम सरजना के कब्जे से 50 हजार रूपये के नकली नोट जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुछताछ करने पर आरोपी ने उसके साथी सुनिल पिता श्यामदास बैरागी निवासी सरजना के साथ मिलकर 500 के नोट के 50 हजार रूपये के नकली नोट घर पर छापना बताया। प्रकरण में एक और अन्य आरोपी सुनिल पिता श्यामदास बैरागी निवासी सरजना की तलाश जारी है।

उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका- 

निरीक्षक पुष्पासिंह चौहान, उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह राठौड, सउनि अनिल राजपुरोहित, सायबर सेल प्रभारी प्र.आर. प्रदिप शिन्दे एवं उनकी टीम तथा थाना नीमच सिटी के प्र.आर. जितेन्द्र जगावत, आरक्षक लक्की शुक्ला, आरक्षक दशरथ थावरिया, आरक्षक हेमसिंह चौहान, आरक्षक गणेश मालेचा की सराहनीय भूमिका रही।