NEWS: अग्रसेन जयंती महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समाज‌जनों ने दिखाई प्रतिभा, मुकेश बंसल बोले- मातृ शक्ति करती है समाज में नई ऊर्जा का संचार, पढ़े खबर

अग्रसेन जयंती महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समाज‌जनों ने दिखाई प्रतिभा, मुकेश बंसल बोले- मातृ शक्ति करती है समाज में नई ऊर्जा का संचार, पढ़े खबर

NEWS: अग्रसेन जयंती महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समाज‌जनों ने दिखाई प्रतिभा, मुकेश बंसल बोले- मातृ शक्ति करती है समाज में नई ऊर्जा का संचार, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मुकेश पार्टनर

नीमच। मातृशक्ति सदैव शक्ति का प्रतीक रही है। इसीलिए वह ग्रस्त जीवन चलाने में भी निपुण होती है। मातृशक्ति समाज में नई ऊर्जा का संचार करती है। नारी शक्ति आर्थिक प्रबंधन और बचत का परिचायक होती है। यह बात जौधपुर से आए सीए मुकेश बंसल ने कही। वे अग्रवाल समाज के आराध्य श्री अग्रसेन महाराज का 5146 जयंती महोत्सव समारोह अग्रवाल समाज नीमच के तत्वाधान में सीएसवी अग्रोहा भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम मैं बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि, वे समाज का जो भी विद्यार्थी सी.ए.के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है। रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए उसको निशुल्क मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। 

अग्रवाल समाज नीमच के अध्यक्ष सुरेश सिंहल ने कहा कि, महिलाओं एवं बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रमों में परिश्रम और पुरुषार्थ सम्मान के योग्य कदम है। सभी समाज जन अग्रसेन जयंती की शोभायात्रा में सह परिवार एवं सामाजिक संगठन की एकता को प्रदर्शित करें। 

डॉ. दीपक सिंहल ने कहा कि, राम कृष्ण के योग से गुरु शिष्य परंपरा का निर्वहन हो रहा है। गुरु बिन गुण कहां से लाए गुरु की माने तो सफल होता है। डॉक्टर विपुल गोयल ने कहा कि, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में निर्णायक के रूप में अन्य समाज के शिक्षक को आमंत्रित करना चाहिए, इससे समाज की संस्कृति का आदान-प्रदान होगा, और देश मजबूत होगा। 

कार्यक्रम में संयोजक कमल मितल, सचिव पुरुषोत्तम गर्ग, मधु सिंहल ममता गर्ग, दुर्गा गोयल आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर अग्रवाल समाज की महिलाओं व बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया गया। 

अग्रवाल समाज नीमच के अध्यक्ष सुरेश सिंहल सचिव पुरुषोत्तम गर्ग ने बताया कि, कार्यक्रम में 22 सितंबर को हमारा गौरव गुरु शिष्य विषय पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें  ग्राउंड गेम में रेखा अग्रवाल प्रथम झांकी सजाओ क्लासरूम में प्रियांशी टीम प्रथम निशा टीम द्वितीय किरण टीम तृतीय, जेमैट्रिक्स फिगर से ड्राइंग प्रतियोगिता में तोषिका गोयल प्रथम, नंदनी गोयल द्वितीय, रिषिका अग्रवाल तृतीय, निबंध प्रतियोगिता में सावित्री सिंहल प्रथम, चांदनी मित्तल, द्वितीय विनीता अग्रवाल, दीपिका एरन तृतीय, महिलाओं के लिए फैंसी ड्रेस ममता गोयल, प्रिया गोयल प्रथम वर्षा सिंहल, प्रीति एरन एवं द्वितीय, मनीषा गर्ग, सपना गर्ग तृतीय, कौन बनेगा क्विज मास्टर  वर्षा सिंहल चांदनी मित्तल कौटिल्य टीम प्रथम, सावित्री सिंहल रश्मि गोयल शंकराचार्य टीम द्वितीय, युगल नृत्य में दिव्या मित्तल प्रथम, अलका मित्तल द्वितीय, नेहा आरती गर्ग तृतीय विजेता रहें। जिन्हें आगामी 24 सितम्बर को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।