BIG NEWS : पेड़ पर लटकी मिली लाश, हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी, आज परिजन और ग्रामीण पहुंचे एसपी कार्यालय, ज्ञापन देते हुए किया बड़ा खुलासा, मामला डीकेन चौकी क्षेत्र का, पढ़े खबर
पेड़ पर लटकी मिली लाश
नीमच। जिले की जावद तहसील के ग्राम धनेरिया टांका निवासी कन्हैयालाल पिता शंकरलाल प्रजापत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां परिजनों और ग्रामीणों ने अभय पिता कन्हैयालाल प्रजापत के साथ कारीत की गई घटना के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। जिसमे बताया कि, प्रार्थी का बेटा अभय उर्फ पप्पू (26) की स्वयं की मोटर वायडिंग की दुकान सरवानिया महाराज में है, जो अपने ग्राम धनेरिया टांका से रोजाना सुबह 8.30 से 9.00 बजे जाकर सायं 8 या 9 बजे पुनः घर लौट आ जाता था। दिनांक 23 नवंबर को भी अभय उर्फ पप्पू नियमित समयानुसार अपनी दुकान पर गया था, लेकिन शाम को वापस नहीं आया। जिसकी हमने पहले जांच पडताल की।
दुकान पर भी जाकर देखा तो दुकान मालिक ने बताया कि, अभय दिन में 11. 30 से 12 बजे के बीच में अपनी दुकान खुली छोडकर ग्राम पलासिया, तह. सिंगोली अपने ससुराल की बोलकर गया, और एक डेढ घंटे में वापस आ जाने की बोलकर गया। रात्रि में करीब 9 बजे हमने जब अभय को कई बार फोन किया तो उसके द्वारा फोन नही उठाया गया। जिसके पश्चात प्रार्थी पुलिस थाना जावद गया। किन्तु पुलिस द्वारा प्रार्थी का आवेदन लेने से इन्कार कर दिया।
प्रार्थी की माता कमलाबाई का देहान्त दिनांक- 23.11.2024 को रात्रि 2 बजे हो गया था। जिससे पुरा परिवार उनके अन्तिम संस्कार में वयस्त हो गया था, तथा दिनांक 24.11.2024 को थाना जावद से फोन आया कि, आप यहां आओ, तो प्रार्थी ने कहा कि मैं अभी अपनी माता का अन्तिम संस्कार का कार्यक्रम कर रहा हूँ। तब पुलिस ने बताया कि आपके परिवार के किसी दूसरे सदस्य को थाना भेज दो और साथ में आपके पुत्र अभय का आधार भी भेज दो, तब मेरे बडे भाई का पुत्र प्रकाश उर्फ चिन्टू को थाने भेजा।
जिस पर पुलिस को मेरे पुत्र अभय उर्फ पप्पू के फोन लोकेशन से यह जानकारी मिली कि संबंधित व्यक्ति का शव बरेखन गोशाला डीकेन के सामने जंगल में पेड से टंगा हुआ है, जिसकी पहचान मेरे पुत्र अभय के रूप में ही बताई गई। मौके पर पेड़ से टंगी अभय की बॉडी मिली। जिसे देखने तथा पहचान करने प्रार्थी का छोटा पुत्र अजय तथा दामोदरपुरा के डाडमजी गये थे, पुलिस ने उन्हें जानकारी दी कि अभय उर्फ पप्पू ने आत्म हत्या कर ली है। डीकेन पुलिस के द्वारा मौका मुआयना कर मृतक के जो फोटो लिये गये है, उससे यह संदेह ही नहीं बल्कि स्पष्ट हो रहा है कि अभय उर्फ पप्पू के साथ कोई दुर्घटना हुई है तथा उसकी हत्या कर उसे पेड से टांग दिया गया है।
चूंकि प्रार्थी का पुत्र मानसीक एवं शारीरीक रूप से बिलकुछ स्थीर था तथा कोई आत्महत्या जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर नही था। प्रार्थी के पुत्र का अच्छा खासा व्यवसाय था, जिससे वह संतुष्ट था। मृतक अभय उर्फ पप्पू की पत्नि डिलेवरी के करीब 1 वर्ष बाद तक अपने पीहर में रहकर अभय से अलग रह रही थी, किंतू दोनो के बीच समय समय पर बातचीत हुआ करती थी तथा उनका एक बेटा भी था जो कि एक वर्ष का है। अभय उर्फ पप्पू द्वारा आत्महत्या करने जैसा कोई कारण नही था और उसकी हत्या कर पेड पर टांगने की साजिस की गई है।
घटना स्थल से लिए गए फोटो यह साफ तौर पर स्पष्ट कर रहे है कि यदि कोई हष्टपुष्ट जवान लड़का अपने लगे में रस्सी का फंदा बनाकर एक नाजुक से पेड़ से छलांग लगायेगा तब पेड की टहनी उसके वजन और छलांग लगाने के झटके से टूट जायेगी। मौके पर यह भी स्पष्ट है कि मृतक अभय के फांसी के फंदे पर झुलते समय पर उसके पैरो से न तो चप्पल फिसली न ही उसकी शर्ट के उपरी जैब में रखा मोबाईल जमीन पर गिरा। घटना में यदि मृतक अभय एक पेड़ से छलांग लगाता तो उसके जेब में रखा मोबाईल जमीन पर गिर जाता या वह दम घुटने से पहले छटपटाता और उसके पैरो में पहनी चप्पल उतर जाती तथा रस्सी का फंदा और मृतक के गले में निशान को देखकर भी यह प्रतित होता है कि अभय की हत्या कर उसे पेड़ से टांग दिया गया है।
मृतक के घटना स्थल पर एक शराब की बोलत रखी होना पृत्यक्ष दर्शीयों द्वारा देखी गई, जबकि मृतक अभय शराब का सेवन नहीं करता था। वही मौके पर एक रस्सी का टूकड़ा भी पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने अब तक उक्त शराब की बोतल पर किसके फिंगरप्रिंट थे तथा उक्त रस्सी पर किसके फिंगरप्रिंट थे यह अपनी जांच में अब तक स्पष्ट नही किया है तथा मृतक के मोबाईल को जब्त करने के बाद उसकी किन कृ किन लोगो से अंतिम समय बातचीत हुई यह भी खुलासा नही किया है। तथा डीकेन पुलिस प्रार्थी को वास्तविक जानकारी नहीं दे रही है। प्रार्थी को यह संदेह है कि अभय के साथ उसके ससुराल पक्ष के द्वारा जिसमें उसके ससुर बद्रीलाल, सास एवं दो साले मनोज व दिनेश, गायत्री तथा अभय की पत्नी निर्मला द्वारा प्रार्थी के पुत्र के साथ मारपीट की व उसकी हत्या कर पेड पर टांगा है।
इस प्रकार उक्त प्रकरण की सम्पूर्ण जांच तथा दोषियों की कॉल डिटेल्स, टावर लोकेशन की जानकारी निकालकर दोषीयों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाना आवश्यक है। ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से मांग की है कि, उक्त अभय के हत्या मामले में बारीकी से उच्च स्तरीय जांच कराई जाकर आरोपी ससुर बद्रीलाल, सास एवं दो साले मनोज व दिनेश तथा अभय की पत्नी निर्मला एवं गायत्री के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर सख्त से सख्त कार्यवाही करे।