BIG BREAKING: जिले के नए पुलिस कप्तान अमित कुमार तौलानी पहुंचे SP ऑफिस, पदभार किया ग्रहण, कहीं ये बड़ी बात, नीमच जिला प्रेस क्लब ने किया WELCOME...! पढ़े ये खबर

जिले के नए पुलिस कप्तान अमित कुमार तौलानी पहुंचे SP ऑफिस, पदभार किया ग्रहण, कहीं ये बड़ी बात, नीमच जिला प्रेस क्लब ने किया WELCOME...! पढ़े ये खबर

BIG BREAKING: जिले के नए पुलिस कप्तान अमित कुमार तौलानी पहुंचे SP ऑफिस, पदभार किया ग्रहण, कहीं ये बड़ी बात, नीमच जिला प्रेस क्लब ने किया WELCOME...! पढ़े ये खबर

नीमच। जिले में नए पुलिस कप्तान अमित कुमार तौलानी ने सोमवार सुबह 11 बजे स्थानीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच चार्ज लिया। इस दौरान जिले के  तात्कालीन एसपी सूरज कुमार वर्मा ने उन्हें चार्ज सौंपा, और फिर एसपी तौलानी ने पदभार ग्रहण किया। 

आपकों बता दें कि, जिले के नवागत पुलिस कप्तान अमित कुमार तौलानी 2016 की बैच के आईपीएस है। अपने शुरूआती समय से ही वह नियमों का पालन करने और कराने में माहिर है। और अपराध के साथ अपराधियों के साथ भी वह सख्त लहजे से पेश आते है। उनके पदभार ग्रहण करने के बाद कहीं ना कहीं नीमच जिले में संचालित अवैध गतिविधियों को काफी हद तक लगाम लगेगी। 

एसपी तौलानी के चार्ज लेने और पदभार ग्रहण करने पर नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर के नेतृत्व में पूर्व अध्यक्ष विष्णु परिहार, विवेक खंडेलवाल, महेन्द्र उपाध्याय, प्रीतेश सारड़ा, राजा प्लास, अभिषेक शर्मा, पवन राव शिन्दे, तरलीस सिंह सलुजा के साथ ही उपस्थित पत्रकारगण अब्दुल अली ईरानी, महेश जैन, प्रथम सिंह, राजेश प्रपन्ना सहित अन्य पत्रकारों ने उन्हें पुष्पगुच्छ देते हुए उनका स्वागत किया। 

गौरतलब है कि, बीते दिनों पुलिस मुख्यालय एवं गृह विभाग द्वारा एक सूची जारी की गई थी। जिसमे मध्य प्रदेश में पदस्थ आईपीएस अधिकारियों के बड़ी संख्या में तबादले किए गए थे। इसी सूची में नीमच जिले के तात्कालीन पुलिस कप्तान सुरज कुमार वर्मा का भी नाम शामिल था। अब उनकी जगह नवागत एसपी अमित कुमार तोलानी ने जिले की बागडोर अपने हाथों में ली है।