HAPPY INDEPENDENCE DAY : ग्राम पंचायत बादपुर में सरपंच ने किया ध्वजारोहण, स्कूली बालिकाओं सहित सफाईकर्मी का भी किया सम्मान, स्वतंत्रता दिवस कुछ यूं बनाया खास, पढ़े खबर
ग्राम पंचायत बादपुर में सरपंच ने किया ध्वजारोहण

पिपलियामंडी। आजादी के 79वे स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर ग्राम पंचायत बादपुर में मंगलाबाई सरदार सिंह तंवर ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय के स्कूली बच्चों ने भारत माता की जय के नारों के साथ गांव में प्रभात फेरी निकाली। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह देखने लायक था।
बालिकाओं का सम्मान-
ग्राम पंचायत बादपुर की सरपंच मंगलाबाई सरदार सिंह तंवर ने कक्षा 10वीं में उत्कृष्ट अंक 93% प्राप्त कर गाँव व क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया। जिसमे प्रथम पुरस्कार 3100 कुमारी लक्षिता पिता राजेश विश्वकर्मा (ग्राम बांसखेड़ी) द्वितीय पुरस्कार 2100 कुमारी मनीषा पिता जगदीश राठौर (ग्राम बादपुर) तृतीय पुरस्कार 1100 कुमारी अनीशा पिता कमल कुमार राठौर (ग्राम बादपुर) शामिल है। वही साथ ही सभी सम्मानित बालिकाओं को महापुरुषों की तस्वीरें भी भेंट की गई।
सफाईकर्मी का सम्मान-
ग्राम के सफाईकर्मी मनोज कुमार को पंचायत क्षेत्र में लंबे समय से उत्कृष्ट सफाई सेवाएं देने पर पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया गया। सरपंच मंगलाबाई ने कहा कि शिक्षा से ही बदलाव संभव है और सभी छात्रों को पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। सरपंच प्रतिनिधि व पंचायत सचिव सहित विद्यालय परिवार और गाँव के वरिष्ठजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।