HAPPY INDEPENDENCE DAY : स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फैरी, पहले नगर परिषद में, फिर यहां हुआ सार्वजनिक ध्वजारोहण, रामपुरा नगर में कुछ यूं मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, पढ़े खबर

स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फैरी

HAPPY INDEPENDENCE DAY : स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फैरी, पहले नगर परिषद में, फिर यहां हुआ सार्वजनिक ध्वजारोहण, रामपुरा नगर में कुछ यूं मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, पढ़े खबर

रिपोर्ट- रुपेश सारू 

रामपुरा। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व जहां पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वहीं रामपुरा नगर में भी यह पर्व बड़े ही हर्षोल्लास एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया।

शुक्रवार सुबह 8 बजे नगर परिषद रामपुरा में पार्षद प्रतिनिधि तथा सांसद प्रतिनिधि विजय दानगढ़ द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात नगर के प्रमुख विद्यालयों के बालक बालिकाओं की प्रभात फेरी नगर परिषद प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई स्थानीय दशहरा मैदान पहुंची। 

जहां सार्वजनिक ध्वजारोहण न.प. अध्यक्ष सीमा जितेंद्र जागीदार द्वारा किया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई, मुख्यमंत्री का संदेश वाचन पार्षद रचना विजय दानगढ़ ने किया। तत्पश्चात विभिन्न विद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए। इस अवसर पर मिसा बंदी का सम्मान किया गया। 

साथ ही विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अजय विश्वास जोशी एवं अमिताभ उछाना ने किया। अंत में आभार सीएमओ के एल  सूर्यवंशी ने किया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक गण, पत्रकार बंधु एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।