BIG NEWS: ATM में तोड़फोड़, पर रूपए नहीं निकाल पाया बदमाश, FIR के बाद हरकत में आई केंट पुलिस, अब आरोपी लालु गिरफ्तार, खाकी को ऐसे मिली सफलता, पढ़े खबर
ATM में तोड़फोड़, पर रूपए नहीं निकाल पाया बदमाश, FIR के बाद हरकत में आई केंट पुलिस, अब आरोपी लालु गिरफ्तार, खाकी को ऐसे मिली सफलता, पढ़े खबर
नीमच। केंट थाना पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की टीम ने चोरी की नियत से एटीएम में घुसकर तोड़फोड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रमेश पिता नारायण शर्मा (52) नि. अमर कालोनी बघाना ने हमराह सुपरवाईजर सत्यनारायण व्यास बीती 15 मार्च को रात 10 बजे एटीएम पर गया। फिर करीब 1:30 बजे उनकी तबीयत खराब हो गई, तो मैं अपने घर चला गया। जिसके बाद वह सुबह 9 बजे जब एटीएम पर सफाई करने पहुंचा, तो देखा कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम के अंदर घुसकर चोरी करने का प्रयास किया गया व एटीएम का मॉनिटर तोड़ दिया। लेकिन केश बाक्स को कोई भी हानि नही पहुंची। और वहां से कुछ भी चोरी नही कर पाया। लेकिन एटीएम को तोडकर नुकसान पहूंचाया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाने में अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
फिर एसपी सुरज कुमार वर्मा, एएसपी सुन्दरसिंह कनेश एवं सीएसपी फुलसिंह परस्ते के निर्देशन तथा कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्रसिंह सिसोदिया के नेतृत्व मे गठित टीम के द्वारा अथक प्रयासों व सीसीटीवी फुटेज व मामुर मुखबीर के द्वारा प्राप्त सुचना पर से आरोपी लालु पिता दलहिंग उर्फ दलसिंह भील (23) निवासी- ग्राम मोर थाना- कुशलगढ जिला बांसवाडा को पकड़ने में महत्वपुर्ण सफलता प्राप्त की।
सरहानीय भूमिका-
उक्त कार्यवाही में निरी. योगेन्द्रसिंह सिसोदिया, उनि शिशुपाल गोर, राधुसिंह भावर, सउनि श्यामलाल नागलोथ, कैलाश कुमरे, प्रआर आदित्य गौड, आरक्षक लक्की शुक्ला, गणेश मालेचा, गोरी शंकर दांगी, अजात श़त्रु, विकास, अविनाश, विनोद, महिला आर पूनम, शिवांगी महिला व राधा का सराहनीय योगदान रहा।