NEWS: शहीद दिवस, जाजू कॉलेज में छात्राओं ने लिया मद्य निषेध संकल्प, दिलाई शपथ, चेतना प्लास प्रथम, तो अंजली मोनिया ने किया ये स्थान प्राप्त, पढ़े खबर

शहीद दिवस, जाजू कॉलेज में छात्राओं ने लिया मद्य निषेध संकल्प

NEWS: शहीद दिवस, जाजू कॉलेज में छात्राओं ने लिया मद्य निषेध संकल्प, दिलाई शपथ, चेतना प्लास प्रथम, तो अंजली मोनिया ने किया ये स्थान प्राप्त, पढ़े खबर

नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 30 जनवरी शहीद दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं को मद्य निषेध शपथ दिलवाई गई एवं जागरूकता हेतु मद्य निषेध संकल्प पत्र छात्राओं से भरवाये गये। जैसा कि हम सभी को ज्ञात है महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मद्य निषेध संकल्प दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। 

इस अवसर पर नशामुक्ति केन्द्र के मुख्य काउन्सलर जीवन तिवारी एवं प्रोजेक्ट हेड सुनिल तिवारी ने छात्राओं को मद्य निषेध हेतु जागरूकता कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागिता करने हेतु बड़े ही सरल शब्दों में नशे की समस्या, इसके दुष्प्रभावों से अवगत कराया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एनके. डबकरा द्वारा महाविद्यालय परिवार एवं सभी छात्राओं को मद्य निषेध शपथ दिलवाई। 

शपथ के पश्चात् लगभग 200 छात्राओं ने मद्य निषेध संकल्प पत्र पर अपने हस्ताक्षर किये और इस गंभीर सामाजिक समस्या (बीमारी) को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। शहीद दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। जिसमें प्रथम कु. चेतना प्लास, द्वितीय कु. अंजली मोनिया एवं तृतीय कु. क्षिति पटेल रही।