BIG NEWS : मंदसौर लोकसभा सीट, कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप गुर्जर पहुंचे नीमच, जिला कलेक्टोरेट के बाद यहां भी गए, निरिक्षण कर लिया जायजा, फिर मीडिया को दिया ये बड़ा बयान, पढ़े खबर

मंदसौर लोकसभा सीट

BIG NEWS : मंदसौर लोकसभा सीट, कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप गुर्जर पहुंचे नीमच, जिला कलेक्टोरेट के बाद यहां भी गए, निरिक्षण कर लिया जायजा, फिर मीडिया को दिया ये बड़ा बयान, पढ़े खबर

नीमच। लोकसभा चुनाव को लेकर 13 मई को मंदसौर संसदीय क्षेत्र में मतदान हुए, अब चार जून को देशभर में हुए मतदान के नतीजे सामने आएंगे। इसी बीच शनिवार को मंदसौर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी दिलीप गुर्जर पहुंचे, और जिला कलेक्टोरेट सहित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। साथ ही ईवीएम मशीनों की सुरक्षा व्यवस्थाओं को भी देखा। 

मीडिया से चर्चा करते हुए प्रत्याशी दिलीप गुर्जर ने कहां कि, मतदान होने के बाद ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्थाओं के दृष्टिगत आज निरीक्षण करने पहुंचा हूं... मैरे मोबाइल पर वाईफाई डिवाइस चालू नहीं हो रहा था, और स्ट्राग रूम की व्यवस्थाओं को भी देखना था। मुझे कुछ खामिया यहां नजर आई, जिसके लिए मैं उच्च अधिकारियों से चर्चा करूंगा।