OMG ! दम घुटने लगा, तो दीपिका ने की शिकायत, कंडक्टर ने बदबू आने की बात कहकर टाला, फिर AC बस में लेडी टीचर और बेटे की मौत, अग्निशमन यंत्र से हुआ रिसाव, या मामला कुछ और !... पढ़े ये खबर

दम घुटने लगा, तो दीपिका ने की शिकायत, कंडक्टर ने बदबू आने की बात कहकर टाला, फिर AC बस में लेडी टीचर और बेटे की मौत, अग्निशमन यंत्र से हुआ रिसाव, या मामला कुछ और !... पढ़े ये खबर

OMG ! दम घुटने लगा, तो दीपिका ने की शिकायत, कंडक्टर ने बदबू आने की बात कहकर टाला, फिर AC बस में लेडी टीचर और बेटे की मौत, अग्निशमन यंत्र से हुआ रिसाव, या मामला कुछ और !... पढ़े ये खबर

डेस्क। महाराष्ट्र से उज्जैन जा रही बस में मां-बेटे की संदिग्ध हालात में मौत हो गई, दोनों ने बस में दम घुटने की शिकायत की थी। लेकिन कंडक्टर ने ध्यान नहीं दिया। परिवार का कहना है बस में लगे अग्निशमन यंत्र से गैस रिसाव के कारण दोनों की मौत हुई। इंदौर के संयोगितागंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

महाराष्ट्र के पुणे से अपने घर उज्जैन AC बस में आ रहे मां-बेटे की संदिग्ध हालात में मौत हो गई, परिवार का आरोप है कि, बस में सीट के पास लगे अग्निशमन यंत्र से गैस रिसाव हो रहा था। दम घुटने से दोनों की हालत बिगड़ी। शिकायत करने पर पहले बस स्टाफ ने ध्यान नहीं दिया। जब ज्यादा तबियत बिगड़ी तो कंडक्टर ने इंदौर में बीच रास्ते में दोनों को उतार कर ऑटो में बैठाकर अस्पताल भेज दिया। वहां उनकी मौत हो गई। 

जानकारी में सामने आया है कि, उज्जैन की शिक्षिका दीपिका, उनका इकलौता बेटा आदित्य राज और मां पुष्पा रविवार रात को पुणे से निजी कंपनी की एसी स्लीपर बस से उज्जैन के लिए रवाना हुए थे। सफर के दौरान दीपिका ने दम घुटने की शिकायत कंडक्टर से की। कंडक्टर ने गैस की बदबू आने का कहकर ध्यान नहीं दिया, इंदौर पहुंचते-पहुंचते दीपिका और उनके बेटे आदित्य की तबियत बिगड़ने लगी। 

बताया जा रहा है कि, बस में ऑक्सीजन लेवल कम होने और सीट के पास लगे अग्रिशमन यंत्र से गैस रिसाव के कारण दोनों की तबीयत बिगड़ी। जब ज्यादा तबियत खराब हो गयी और दोनों बेहोश से होने लग तब कहीं जाकर ड्राइवर ने इंदौर में बीच रास्ते में बस रोकी और दोनों को रास्ते में उतार कर ऑटो में बैठाकर प्राइवेट अस्पताल भेज दिया। लेकिन तब तक तो देर हो चुकी थी। दोनों की अस्पताल पहुंचकर मौत हो गयी। 

सूचना के बाद पुलिस ने एमवाय अस्पताल में मंगलवार दोपहर पोस्टमॉर्टम करवाया। इस पूरे मामले में पुलिस ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर के बयान लेगी। मां-बेटे की मौत किन कारणों से हुई इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हो पाएगा। 

बताया जा रहा है कि, बस में अग्रिशमन यंत्र से हो रहे रिसाव के कारण मां बेटे को उल्टियां हुई थीं। दम घुटने की शिकायत के बाद भी बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने ध्यान नहीं दिया। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि मां बेटे की मौत का कारण क्या बस में हो रहे गैस रिसाव के कारण हुई है, या फिर और कोई कारण है। फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। दीपिका उज्जैन के नानाखेड़ा स्थित वेदनगर में रहती थीं।