BIG NEWS: ट्रैक्टर में मादक पदार्थ की स्मगलिंग, खाकी को देख एक युवक ने लगाई दौड़, तो दूसरा चढ़ गया हत्थे, डोडाचूरा की बड़ी खैप बरामद, तस्कर ने पूछताछ में उगले राज, पढ़े कंजार्डा पुलिस की बड़ी कार्यवाही
ट्रैक्टर में मादक पदार्थ की स्मगलिंग, खाकी को देख एक युवक ने लगाई दौड़, तो दूसरा चढ़ गया हत्थे, डोडाचूरा की बड़ी खैप बरामद, तस्कर ने पूछताछ में उगले राज, पढ़े कंजार्डा पुलिस की बड़ी कार्यवाही
नीमच। म.प्र. शासन व पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार चलाये जा रहै अवैध मादक पदार्थ की तस्करी व नशे की रोकथान हेतु चलाये जा रहै विशेष अभियान के अंतर्गत एसपी सुरज कुमार वर्मा द्वारा अवैद्य मादक पदार्थ की तस्करी रोकने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में एएसपी सुंदरसिंह कनेश व मनासा एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन में मनासा थाना प्रभारी आर.सी दांगी के नेतृत्व में कंजार्डा पुलिस चौकी टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस दौरान बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ सहित एक युवक को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार 5 व 6 दिसंबर की मध्य रात्री में कंजार्डा चौकी पुलिस ने मुखबीर की सूचना मिली। जिस पर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए बख्तुनी घाट पर बिना नम्बर के फार्मट्रेक टेक्टर को रोका। इस दौरान ट्रेक्टर की ट्रॉली में भरे कट्टों पर बैठा युवक पुलिस को देख मौके से फरार हो गया। जब पुलिस ने ट्रॉली में भरे 30 कट्टों की तलाशी ली, तो उनमे कुल 585 किलो 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा होना पाया गया। जिसे मौके से जप्त किया गया।
साथ ही मौके से आरोपी ट्रैक्टर चालक लवकुश पिता ओमप्रकाश मेघवाल (26) निवासी चौकड़ी होना बताया। वही भागने वाले का नाम लवकुश पिता अमृतलाल मेघवाल निवासी चौकड़ी का होना बताया। अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 8/15, 25, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
उक्त आरोपी ने पूछताछ में वाहन शांतीलाल पिता अमरचंद धाकड़ निवासी चौकड़ी के नाम से रजिस्टर्ड होना बताया। अब अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा देने वाले आरोपियों व स्त्रौतो व डोडाचुरा रीसीव करने वाले आरोपीयों के संबंध में पुछताछ कर तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड लिया जावेगा।
इस सराहनीय कार्य में कंजार्डा चौकी प्रभारी भंवरसिंह भुरीया, प्रआर कैलाश भाटी, आरक्षक नवीन हाडा, मुकेश मछार का महत्वपुर्ण योगदान रहा है।