BIG NEWS: कैले की आड़ में मादक पदार्थ की तस्करी, सुचना पर नयागांव पुलिस ने घेरा, तलाशी में मिली डोडाचूरा की बड़ी खैप, एक तस्कर भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

कैले की आड़ में मादक पदार्थ की तस्करी

BIG NEWS: कैले की आड़ में मादक पदार्थ की तस्करी, सुचना पर नयागांव पुलिस ने घेरा, तलाशी में मिली डोडाचूरा की बड़ी खैप, एक तस्कर भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

नीमच। मुख्यमंत्री के प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत एसपी अंकित जायसवाल व एएसपी नवलसिंह सिसौदिया एवं जावद एसडीओपी सुश्री वैशाली सिंह के मार्गदर्शन में जावद थाना प्रभारी उप निरीक्षक असलम पठान के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागांव रामपालसिंह राठौर की टीम द्वारा कुल 01 क्विंटल 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व अशोक लिलेण्ड कम्पनी का ट्रक क्र. पीबी.13.जेड.0398 सहित एक आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ व नाकाबंदी हेतु रेल्वे फाटक हाईवे फोरलेन रोड कृष्णा भोजनालय होटल के सामने मुखबीर सूचना पर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व अशोक लिलेण्ड कम्पनी का ट्रक क्र. पीबी.13.जेड.0398 सहित से नीमच से राजस्थान तरफ जाने वाला है। जिसे हमराह फोर्स की मदद से रोका। 

इस दौरान ट्रक की तलाशी लेने पर उसमे कैलों के कार्टूनों के बीच कालें कट्टों में छुपाकर कुल 01 क्विंटल 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा पाया गया। जिसे एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए वाहन के चालक गुरप्रीतसिंह पिता जसवीर सिंह जाट सिख (34) नि. ग्राम थराज तहसील व थाना बागाप्राण जिला मोंगा पंजाब के कब्जे से जप्तकर मौके से गिरफतार कर वाहन चालक के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।