NEWS : जिला वक्फ कमेटी के सदस्य पहुंचे भोपाल, प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात, और दी अहम जानकारियां, फिर इन्होंने की जमकर तारीफ, पढ़े खबर

जिला वक्फ कमेटी के सदस्य पहुंचे भोपाल

NEWS : जिला वक्फ कमेटी के सदस्य पहुंचे भोपाल, प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात, और दी अहम जानकारियां, फिर इन्होंने की जमकर तारीफ, पढ़े खबर

रिपोर्ट- आजाद मंसूरी 

नीमच। जिले के जिला वक्फ कमेटी के जिलाध्यक्ष जनाब फिरोज़ पठान की सदारत में मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड कार्यालय भोपाल पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष सनवर पटेल साहब से मुलाक़ात की। इस दौरान उम्मीद पोर्टल के लिए जिले की तमाम वक्फ सम्पत्तियों व मस्जिद कमेटीयों की जानकारी इकट्ठा कर बखूबी से बताया। वक्फ बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष सनवर पटेल साहब ने बड़े ही इत्मीनान से सुना और समझा और नीमच जिला वक्फ कमेटी के द्वारा जिस तरीके से तैयार की गई वक्फ सम्पत्तियों की जानकारी की तारीफ भी की। 

इस मौके पर वक्फ कमेटी के जिलाध्यक्ष फिरोज़ भाई ने वक्फ कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जनाब सनवर पटेल साहब को नीमच आने की दावत भी पेश की। जिस पर उनके द्वारा जल्द से जल्द नीमच का दौरा करने को कहा, इस मुलाक़ात के दौरान जिला वक्फ कमेटी के सचिव ज़नाब सादिक हुसैन, नय्यर पठान, रामपुरा के जनाब अख्तर बैग मुग़ल साहब, अनवर बैग मुग़ल, मुबारिक अंसारी भी मौजूद थे।