ANTIM YATRA : श्रीमती आशा देवी दासानी का निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज शाम को
श्रीमती आशा देवी दासानी का निधन

नीमच। भोजराज लालवानी की सुपुत्री गोविंदराम, नंद किशोर, स्व. कुंदन दासजी की भतीजी, जयरामदास दासानी की धर्मपत्नी, किशोर, ईश्वर जितेंद्र, मोम लालवानी राजेश, विनोद, वासु, संजय की बहन श्रीमती आशा देवी दासानी का स्वर्गवास हो गया है।
जिनकी शवयात्रा आज शाम 4 बजे निज निवास राधा भवन बगीचा नंबर- 10 मुक्ति धाम के सामने से निकलेगी।
शोकाकुल- समस्त लालवानी व दासानी परिवार
फर्म- जागृति ब्यूटी पार्लर, किशोर व्हील्स, राधा किराना, चंचल पान भंडार, नया बाजार मोबाइल नंबर- 93409-67937
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर ने दी।