OMG ! दुल्हन को लेने बघुनिया गांव से निकला परिवार, नीमच जिले में आते ही पलट गई तूफान, फिर मौके पर मची भगदड़, कई लोग घायल, घटना सिटी थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर

दुल्हन को लेने बघुनिया गांव से निकला परिवार, नीमच जिले में आते ही पलट गई तूफान, फिर मौके पर मची भगदड़, कई लोग घायल, घटना सिटी थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर

OMG ! दुल्हन को लेने बघुनिया गांव से निकला परिवार, नीमच जिले में आते ही पलट गई तूफान, फिर मौके पर मची भगदड़, कई लोग घायल, घटना सिटी थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर

नीमच। सिटी थाना क्षेत्र में गुरूवार को एक बड़ा हादसा हुआ। इस दौरान एक तुफान वाहन असंतुलित होकर पलट गया, घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, फिर सुचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार मंदसौर जिले की शामगढ़ तहसील के ग्राम बघुनिया निवासी एक परिवार दुल्हन को लेने नीमच जिले के ग्राम सावन आ रहा था। इसी दौरान नीमच-मनासा रोड़ स्थित ग्राम जवासा के समीप परिवार के सदस्यों से भरी तुफान असंतुलित होकर पलट गई, जिसके बाद बाद मौके पर हड़कंप मच गया। फिर सुचना मिलते ही नीमच सिटी पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। बाद में सभी घायलों को नीमच जिला अस्पताल लाया गया। 

बताया जा रहा है कि, तुफान वाहन पलटने की इस घटना में कुल 19 लोग घायल हुए है। अस्पताल लाने के बाद डॉक्टरों द्वारा इन सभी का गंभीरता से उपचार भी किया गया, हालांकि इनमे से किसी को भी गंभीर चोटे नहीं आई है। 

आपकों बता दें कि, इन दिनों नीमच जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टरों की हड़ताल चल रही है, ऐसे में आज अस्पताल में मौजूद ओपीडी पूरी तरह से बंद है, बावजूद इसने इमरजेंसी डॉक्टर और स्टॉफ द्वारा सभी का उपचार किया गया