BIG NEWS: नीमच के फोरजीरों चौराहा पर बनाई 12 फीट की रांगोली, मतदाताओं को मतदान के लिये किया जागरूक, EVM का भी किया प्रदर्शन, पढ़े खबर
नीमच के फोरजीरों चौराहा पर बनाई 12 फीट की रांगोली, मतदाताओं को मतदान के लिये किया जागरूक, EVM का भी किया प्रदर्शन, पढ़े खबर
नीमच। नगरीय निकाय स्थानीय निर्वाचन के तहत नगर पालिका परिषद द्वारा मुख्य अधिकारी गरीमा पाटीदार के मार्गदर्शन में नगर के प्रमुख भारत माता चौराहे पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया एवं 12 फ़ीट की रांगोली बनाकर व ईवीएम मशीन द्वारा मतदाताओं को 6 जुलाई को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
प्रभारी नोडल एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्याम टांकवाल ने बताया कि, चुनाव के दौरान मतदाताओं को ईवीएम में वोट देते समय कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए आयोग एवं मुख्य नगर पालिक अधिकारी गरिमा पाटीदार के मार्गदर्शन में जनता को ईवीएम के प्रति जागरूक किया जा रहा है। नीमच में जगह जगह चौपाल लगाकर ईवीएम मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है, जिससे जनता को ईवीएम के ऊपर भरोसा एवं ईवीएम चलाने का ज्ञान मिल सके।
नागरिको के सामने ईवीएम से वोट डलवाकर उन्ही नागरिको के सामने मतदान का रिजल्ट बताया जा रहा हैं । जिससे नागरिको की शंका का समाधान हो सके एवं उनमें जागरूकता का विकास हो सके। अभियान में महिला बाल विकास अधिकारी पायल पाल, लेखा अधिकारी धर्मेंद्र बुन्देला, उपयंत्री अरविंद सिंह, राजेश मंगल, प्रवीण आर्य, अब्दुल नईम, भरतसिंह भारद्वाज, अशोक अहीर, गोपाल नरवाले, पवन पथरोड एवं महिला बाल विकास अधिकारी, नपा के कर्मचारी तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित थे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बनाई गई 12 फिट की आकर्षक रांगोली से 6 जुलाई को मतदान करने का संदेश प्रदान किया गया।