NEWS : मशहूर फूटबाल खिलाड़ी, प्रतिष्ठित व्यापारी और हैदरी आयरन के संचालक फखरूद्दीन लोहावाला का इंतकाल, 83 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, पढ़े खबर
मशहूर फूटबाल खिलाड़ी

नीमच। अपने जमाने के मशहूर फूटबाल खिलाड़ी, प्रतिष्ठित व्यापारी, हैदरी आयरन के संचालक और लोखंडवाला परिवार के वरिष्ठ फखरूद्दीन मरहूम हाजी अकबर अली लोहावाला का 27 जनवरी की अलसुबह इंदौर में उपचार के दौरान इंतकाल हो गया। वे 83 वर्ष के थे।
26 जनवरी को उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें नीमच के निजी अस्पताल भर्ती कराने के बाद इंदौर रेफर किया गया था। वहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। वे फखरी के नाम से लोकप्रिय रहे। नीमच के समृद्धशाली फूटबाल इतिहास में उनका अहम योगदान रहा है। वो बेहतरीन फूटबाल खिलाड़ी थे। बेक पर जोरदार खिलाड़ी के रूप में पहचान रखते थे। फखरूद्दीन लोहावाला ने नीमच की फुटबॉल टीम की ओर से देश के कई शहरों में अपने खेल के जोहर दिखाएं है।
फखरूद्दीन भाई मृदभाषी, मिलनसार व्यक्ति होने के साथ समाजसेवा में सदैव आगे रहते थे। हैदर अली के पिता फखरी भाई अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन की दुखद खबर से शहर, समाज और अंचल के व्यवसाय व खेल जगत में शौक की लहर दौड़ गई। उन्हें नीमच के बोहरा कब्रिस्तान बुरहानी बाग में सुपुर्द-ए-खाक किया। फखरी भाई के दुखद निधन पर परिचितों, परिजनों, व्यापारियों और खेल जगत ने शौक संवेदना व्यक्त की है।