BIG NEWS : कड़ी मेहनत का मिला फल, ग्राम हरवार की बेटी ने बढ़ाया नीमच जिले का मान, पूजा जाट का डीएसपी के पद पर हुआ चयन, बधाइयों का दौर शुरू, पढ़े खबर

कड़ी मेहनत का मिला फल

BIG NEWS : कड़ी मेहनत का मिला फल, ग्राम हरवार की बेटी ने बढ़ाया नीमच जिले का मान, पूजा जाट का डीएसपी के पद पर हुआ चयन, बधाइयों का दौर शुरू, पढ़े खबर

नीमच। जीरन तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम हरवार की जाट समाज की बेटी पूजा पिता बलवीर सिंह जाट ने अपनी मेहनत और लगन से डीएसपी (उप पुलिस अधीक्षक) पद पर चयनित हुई, और अपने गांव सहित संपूर्ण नीमच जिले का नाम रोशन किया। इसकी खबर गांव में पहुंची तो पूरे क्षेत्र में हर्ष और गर्व की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों व समाज के लोगों ने पूजा के घर पहुंचकर बधाइयाँ देना शुरू की। वहीं सोशल मीडिया पर भी शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई। 

पूजा के भाई आनंद जाट ने बताया कि, पूजा ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत गांव हरवार के प्राथमिक विद्यालय से की थी। आगे की शिक्षा जीरन स्कूल में प्राप्त करने के बाद नीमच कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। शासकीय स्कूलों में अध्ययन करने के बावजूद पूजा ने अपने दृढ़ संकल्प, अनुशासन और निरंतर परिश्रम से यह मुकाम हासिल कर पूजा ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) परीक्षा 2024 में 71वी रेंक हासिल कर सफलता प्राप्त की है। पूजा के पिता बलवीर सिंह जाट किसान है एवं माता गृहिणी हैं, परिवार के सहयोग और लगन से पूजा ने यह मुकाम हासिल किया।