APRADH: अवैध गांजे की तस्करी मामला, फरारी के बाद आरोपी पर 5 हजार का इनाम, फिर शुरू हुआ दबिश का सिलसिला, आज सुरेश लगा रामपुरा पुलिस के हाथ, पढ़े खबर
अवैध गांजे की तस्करी मामला, फरारी के बाद आरोपी पर 5 हजार का इनाम, फिर शुरू हुआ दबिश का सिलसिला, आज सुरेश लगा रामपुरा पुलिस के हाथ, पढ़े खबर
नीमच। जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा द्वारा सभी फरार बदमाशों की धर पकड़ को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदरसिंह कनेश एवं मनासा एसडीओपी संजीव मुले रामपुरा थाना प्रभारी उनि. गजेन्द्रसिंह चौहान के नेतृत्व में रामपुरा पुलिस टीम मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में फरार 5 हजार रूपये के ईनामी आरोपी पकडऩे में सफलता हासिल की।
जानकारी के अनुसार दिनांक 08.04.2021 को मुखबिर की सूचना पर थाने के सामने आमरोड पर घेराबंदी कर मोटर सायकल क्रमांक आर.जे 20 टी.एस 2417 से आरोपी सुल्तान पिता गफूर खाँ पठान 36 साल निवासी आदर्श नगर बीएड कॉलेज के पीछे रावतभाटा जिला चित्तौडग़ढ़ को गिरफ्तार किया था। वहीं आरोपी के कब्जे से 04 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती 8000 हजार रूपये का बरामद किया गया था। जिस पर थाना रामपुरा पर अपराध क्रमांक 87/21 धारा 8/20.25 एन.डी.पी.एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
वहीं घटना वक्त से ही आरोपी सुरेश पिता मथुरालाल मेघवाल निवासी सुल्तानपुर जिला कोटा का फरार चल रहा था। वहीं पुलिस अधीक्षक जिला नीमच द्वारा इस 5 हजार हजार रूपये ईनाम घोषित कर रखा था। जिसके बाद पुलिस टीम ने सम्भावित ठिकानों पर दबिश देकर आरोपी को सुल्तानपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया।
इनकी रही कार्यवाही:- उक्त कार्यवाही की कमान जहां रामपुरा थाना प्रभारी उनि. गजेन्द्रसिंह चौहान द्वारा संभाली गई। वहीं उनके साथ प्रआ. मनोजसिंह चौहान, आर. विजयसिंह चौहान, दीपक परमार, सुरेन्द्रसिंह द्वारा भी मुख्य भूमिका निभाई गई।