BIG NEWS : रामपुरा में फ्लैग मास्ट का भव्य शुभारम्भ,अब लहराएगा राष्ट्रीय ध्वज,विधायक मारु ने मंच से दिया ये बड़ा सन्देश,पढ़े ये खबर
रामपुरा में फ्लैग मास्ट का भव्य शुभारम्भ
रिपोर्ट -रुपेश सारू ,,,,,, रामपुरा--- आजादी के 75 वी वर्षगांठ मैं अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत रामपुरा नगर में आज क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फ्लैग मास्ट निर्माण ऊंचाई 20 मीटर ( लागत 5 लाख) का भव्य शुभारंभ किया गया,
इससे पूर्व प्रातः 11:00 बजे नगर परिषद कार्यालय से तिरंगा रैली के रूप में स्वयं विधायक सहित नव निर्वाचित पार्षद गण, अध्यक्ष, सहित युवा वर्गों ने हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लेकर पैदल प्रमुख मार्गो से होते हुए स्थानीय नवीन बस स्टैंड पर पहुंच कर पूजा-अर्चना कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फ्लैग मास्ट का शुभारंभ किया!
इस अवसर पर उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए विधायक मारु ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसका मूल उद्देश्य देश की एकता एवं ताकत को एकजुट करना है और देश को ऊंचाइयों पर ले जाना है और हर नागरिक के मन में देश प्रेम जगाना है, इसलिए प्रत्येक नागरिक को अपने-अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाना है, ताकि देश की ताकत व एकता पूरी दुनिया देख सकें! इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर ने भी संबोधित किया!
वही आभार प्रदर्शन नवनियुक्त अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार ने प्रकट किया! मंच पर भाजपा के वरिष्ठ जन मंचासीन थे! इस अवसर पर मनासा एसडीएम पवन बारिया, नायब तहसीलदार पिंकी साठे, सीएमओ कमल सिंह परमार, उपयंत्री अनु सोलंकी एवं पुलिस स्टाफ सहित नगर परिषद कर्मचारी गण, नगर के नागरिक गण उपस्थित थे!
............................................।