BIG BREAKING: नयागांव पार्षद दिनेश धनगर अपहरण मामला, समाजजन उतरे सड़कों पर, घेरी पुलिस चौकी, दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, गंगरार थाने से आई चौका देने वाली जानकारी, पढ़े ये खबर
नयागांव पार्षद दिनेश धनगर अपहरण मामला, समाजजन उतरे सड़कों पर, घेरी पुलिस चौकी, दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, गंगरार थाने से आई चौका देने वाली जानकारी, पढ़े ये खबर

नीमच। अध्यक्ष पद के दावेदार दिनेश धनगर के अपहरण और मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है। घटना को लेकर समस्त धनगर समाज में आक्रोश पनप रहा है। इसी आक्रोश के चलते समाजजन आज नयागांव चौकी पहुंचे, और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब 1 बजे बड़ी संख्या में धनगर समाज के लोग नारेबाजी करते हुए नयागांव चौकी पहुंचे। जहां उन्होंने दिनेश धनगर के साथ हुई मारपीट और अपहरण को लेकर एक ज्ञापन चौकी प्रभारी सुमित मिश्रा को सौंपा।
ज्ञापन में समाजजनों ने बताया कि, दिनेश धनगर नयागांव नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार थे, लेकिन कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आया, तो धोखे से दिनेश को बुलाया गया, और उसके साथ मारपीट की गई, जिसके बाद उसका उपचार उदयपुर के अस्पताल में चल रहा है। धनगर समाज इस घटना की निंदा करता है, और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करता है। समाजजनों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि, अगले 24 घंटों में दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए, और आरोपियों को गिरफतार किया जाए।
वहीं मामले को लेकर जब गगंरार थाना प्रभारी शिवलाल मीणा से चर्चा की गई, तो उन्होंने बताया कि, परिजनों की और से शिकायत नहीं की गई, लेकिन उदयपुर के अस्पताल से उक्त घटना के संबंध में जानकारी सामने आई, जिसके बाद आईओं अधिकारी को उदयपुर भेजा गया है। जहां दिनेश धनगर के बयाल लिए जाएंगे, और आगे की जांच की जाएगी।
अधिकारी मीणा ने यह भी बताया कि, घटनास्थल से संबंधित सीसीटीवी फुटैज खंगाले गए है। जिसमे दिनेश धनगर करीब 8 से 10 लोगों के साथ होटल में आता जाता दिखाई दे रहा है, जो कि सामान्य है। हालांकि घायल के बयान के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।