NEWS : नीमच में चंद्रवंशी ग्वाला समाज कर रहा सामूहिक गंग भोज का भव्य आयोजन, भागवत कथा से होगा शंखनाद, तो महाप्रसादी सहित ये कार्यक्रम भी, पढ़े खबर
नीमच में चंद्रवंशी ग्वाला समाज कर रहा सामूहिक गंग भोज का भव्य आयोजन

नीमच। श्री चंद्रवंशी ग्वाला गवली समाज छावनी के तत्वाधान में तृतीय सामूहिक गंग भोज का आयोजन का शंखनाद रविवार को श्री राधा कृष्ण मंदिर चंद्रवंशी ग्वाला गवली समाज स्कीम नंबर- 9 छावनी पर श्रीमद् भागवत कथा से होगा। भागवत ज्ञान गंगा भागवत आचार्य चंद्रदेव महाराज के श्रीमुख से प्रतिदिन दोपहर 2:30 बजे से शाम 6 बजे तक राधा कृष्ण मंदिर पर प्रवाहित होगी।
चंद्रवंशी ग्वाला गवली समाज छावनी के अध्यक्ष मोहनलाल सुराहा (गंगाराम हलवाई) बालकिशन पटेल, शेर सिंह दीवान, अनिल सुराहा, लोकेश दीवान, नकुल सातोकिया गोविंद सुराहा, मुकेश सफा ने संयुक्त रूप से बताया कि सकल पंच द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 25 मई तक दशहरा मैदान एवं राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम नीमच पर आयोजित किया जाएगा।
गंगभोज कलशयात्रा 25 मई रविवार को सुबह 9 बजे बावड़ी वाले बालाजी मंदिर से प्रारंभ होगी जो राधा कृष्ण मंदिर चंद्रवंशी ग्वाला गवली समाज स्कीम नंबर 9 नीमच पर पहुंचेगी। दोपहर 3 बजे पिंडदान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, शाम 5 बजे प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में 26 मई सोमवार को कलेव एवं अतिथियों एवं पंचगणों का सम्मान समारोह सुबह 11 बजे राधा कृष्ण मंदिर पर आयोजित किया जाएगा।